बॉलीवुड की चार्मिंग एक्ट्रेस सनी लियोनी अपने बोल्ड लुक्स को लेकर तो अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी फेवरेट स्टार सनी अब सिजलिंग एक्ट्रेस से क्यूट डॉक्टर बन गई हैं. अगर आपको हमारी बात पर यकीन नहीं आ रहा है तो यहां खुद देख लीजिए 'डॉक्टर सनी' को.
एक्ट्रेस से 'डॉक्टर' बनीं सनी लियोनी
सनी लियोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है, जिसे खुद एक्ट्रेस ने ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो में आपकी फेवरेट एक्ट्रेस सनी लियोनी डॉक्टर बनकर अपने एक मरीज का इलाज करती हुई नजर आ रही हैं.
ये वीडियो सनी लियोनी के किसी शूटिंग सेट का है. वीडियो में एक्ट्रेस अपनी वैनिटी वैन में रेड ब्लाउज और ब्लू लुंगी में दिखाई दे रही हैं. बालों में चोटी बांधे सिंपल लुक में भी सनी स्टनिंग लग रही है.
जब KK ने कहा था, शादियों में नहीं गाता, चाहे 1 करोड़ रुपये ही क्यों ना मिले
'डॉक्टर' बनकर सनी ने दिखाया मस्तीभरा अंदाज
सनी की ड्रेसिंग टेबल के सामने एक शख्स बैठा है, जिसके घुटने पर चोट लगी है. सनी शख्स की चोट पर कुछ लिक्विड डालती हैं और जैसे ही वो शख्स दर्द से चीखता है तो सनी मस्ती करते हुए क्यूट अंदाज में हंसने लगती हैं. सनी लियोनी का मस्तीभरा अंदाज फैंस को काफी एंटरटेनिंग लग रहा है.
Singer KK passes away: कॉन्सर्ट के बाद ऐसा क्या हुआ कि हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए सिंगर KK?
एक्ट्रेस के वीडियो पर कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज आ गए हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस के अंदाज पर फिदा हो रहे हैं. सनी ने फैंस संग अपना मजेदार वीडियो शेयर करके कैप्शन में लिखा- Dr. Leone in the house!!.
सनी लियोनी के बोल्ड अंदाज पर तो फैंस पहले ही अपना दिल हार चुके हैं और अब एक्ट्रेस का क्यूट अंदाज देखकर एक्ट्रेस के फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. सनी ने अपने मजाकिया अंदाज से तो वाकई में हमारा दिल जीत लिया है. आपको लुंगी में डॉक्टर सनी कैसी लगीं? अपनी राय हमारे साथ भी जरूर शेयर करें....