scorecardresearch
 

आवाज के जादूगर KK ने नहीं ली थी म्यूजिकल ट्रेनिंग, किशोर कुमार को मानते थे इंस्पिरेशन

केके बॉलीवुड के उन दिग्गज सिंगर्स में शुमार थे, जिन्होंने कई अलग-अलग भाषाओं में गाने गाए. सिंगिंग की दुनिया में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने वाले केके ने अपने करियर में रोमांटिक से लेकर पार्टी सॉन्ग्स में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है.

Advertisement
X
सिंगर केके
सिंगर केके
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर्स में शुमार थे केके
  • 53 साल की उम्र में सिंगर ने ली आखिरी सांस

म्यूजिक इंड्स्ट्री में यूं तो कई शानदार सिंगर्स आए और गए. लेकिन इनमें कुछ ही सिंगर ऐसे हैं जिन्होंने अपनी आवाज और गायकी से लोगों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. केके भी ऐसे ही सिंगर थे, जिनकी आवाज लोगों के दिल के पार हो जाती थी. लेकिन अफसोस म्यूजिक जगत का ये सितारा अब हमारे बीच नहीं रहा. 

केके की आवाज में था खास जादू

केके बॉलीवुड के उन दिग्गज सिंगर्स में शुमार थे, जिन्होंने कई अलग-अलग भाषाओं में गाने गाए. सिंगिंग की दुनिया में कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने वाले केके ने अपने करियर में रोमांटिक से लेकर पार्टी सॉन्ग्स में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा. लेकिन केके ने जब भी कोई सैड सॉन्ग गाया तो उनकी आवाज में इतना दर्द और जादू होता था कि लोग उनके गाने के दीवाने हो जाते थे.

KK Love Story: बचपन की दोस्त से की शादी, छठी क्लास में पहली मुलाकात, पत्नी संग जन्मों का साथ छोड़ अलविदा कह गए केके 

किशोर कुमार के फैन थे केके

केके के गाने सुनकर तो यही लगता है कि उन्होंने सिंगिंग में आला दर्जे की ट्रेनिंग ली है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि केके ट्रेन्ड क्लासिकल म्यूजिशियन नहीं थे. केके ने TOI को दिए अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि वो म्यूजिक स्कूल सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए गए थे. केके ने ये भी बताया था कि वो किशोर कुमार को अपनी इंस्पिरेशन मानते थे. 

Advertisement

केके ने कहा था- शुरुआत से ही मैं गानें सुनकर ही उसे सीख लेता था. मुझे लगता है कि मैं इसे लेकर ब्लेस्ड हूं. मुझे बाद में पता चला कि किशोर दा ने भी म्यूजिक नहीं सीखा था. ये जानने के बाद म्यूजिक क्लास ना जाने के मेरे पास और भी कारण थे.

Singer KK last video: कॉन्सर्ट में बार-बार पसीना पोछते रहे KK, कैसे स्टेज पर बिगड़ी तबीयत, देखें वीड‍ियो 

इन गानों में केके ने बिखेरा जादू

म्यूजिक के लिए केके का प्यार उनके गानों और आवाज में साफ झलकता है. केके  का डेब्यू गाना फिल्म 'माचिस' में 'छोड़ आए हम' था. लेकिन फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प' से केके को ऐसी शौहरत मिली कि फिर कभी उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनका ये गाना आज भी लोगों की आंखें नम कर देता है. इसके अलावा केके ने तू ही मेरी शब है,  खुदा जाने, जिंदगी दो पल की, जरा सी जैसे शानदार गाने फैंस को दिए हैं.

 

Advertisement
Advertisement