scorecardresearch
 

कभी 'कबीर सिंह' के प्यार में थीं, आज Jubin Nautiyal से शादी कर रही है ये एक्ट्रेस!

फिल्म कबीर सिंह में नजर आईं एक्ट्रेस न‍िक‍िता दत्ता के शादी की चर्चा है. खबर है कि न‍िक‍िता, बॉलीवुड सिंगर जुब‍िन नौट‍ियाल से शादी करने वाली हैं. दोनों पिछले कुछ समय से रोमांट‍िक रिलेशनश‍िप में थे.

Advertisement
X
जुब‍िन नौट‍ियाल-न‍िक‍िता दत्ता
जुब‍िन नौट‍ियाल-न‍िक‍िता दत्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जुब‍िन नौट‍ियाल की शादी!
  • कबीर सिंह फेम न‍िक‍िता दत्ता संग रोमांस की चर्चा

बॉलीवुड सिंगर जुब‍िन नौट‍ियाल जल्द ही दूल्हे का सेहरा पहनने वाले हैं. खबर है क‍ि जुब‍िन, कबीर सिंह फिल्म फेम एक्ट्रेस न‍िक‍िता दत्ता के साथ सात फेरे लेने वाले हैं. जी हां, जुब‍िन और न‍िक‍िता के बीच बढ़ती नजदीक‍ियों ने उनकी शादी की खबरों को हवा दे दी है. 

न‍िक‍िता की पोस्ट ने दिया जुब‍िन संग रिश्ते की हिंट 
 
पिछले दिनों न‍िक‍िता ने इंस्टाग्राम पर देहरादून से एक फोटो शेयर कर लिखा था- 'मेरी रूह का थोड़ा ह‍िस्सा पहाड़ों में छोड़ आई हूं.' इसपर जुब‍िन ने जवाब दिया था- 'तुमने अपना दिल भी यहीं छोड़ दिया है ना?'. इस पोस्ट के बाद से दोनों के बीच रोमांट‍िक रिलेशन के कयास जाने लगे. खबरें यहां तक थी क‍ि न‍िक‍िता उत्तराखंड में जुब‍िन के पर‍िवार से मिलीं, वहीं जुब‍िन की फैमिली भी वेड‍िंग प्लान के सिलसिले में मुंबई आए थे. 

IGT के मंच पर जादूगर ने रचा ऐसा खेल, मैजिक देख Malaika Arora-Vicky Kaushal की निकली चीखें

न‍िक‍िता और जुब‍िन को अक्सर ड‍िनर डेट्स पर, घूमते हुए और एयरपोर्ट पर साथ देखा जा चुका है. वे एक-दूसरे के सोशल मीड‍िया पर कमेंट भी करते रहते हैं. अब भले ही उन्होंने अपने रिश्ते पर किसी तरह की कोई ऑफ‍िश‍ियल जानकारी ना दी हो, पर उनका ये मिलना-जुलना, उनके सीर‍ियस रिलेशनश‍िप की ओर इशारा कर रहा है. 

Advertisement

Shark Tank के Ashneer Grover ने खरीदी 10 करोड़ की डाइनिंग टेबल, स्टाफ ने किए शॉकिंग खुलासे

शाह‍िद-अभ‍िषेक संग किया काम 

जुब‍िन नौट‍ियाल बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हैं. उन्होंने बॉलीवुड के कई हिट गाने सह‍ित कई बेहतरीन म्यूज‍िक वीड‍ियोज बनाए हैं. वहीं न‍िक‍िता दत्ता को फिल्म कबीर सिंह और द ब‍िग बुल के लिए जाना जाता है. कबीर सिंह में न‍िक‍िता ने एक्ट्रेस जिया शर्मा का किरदार निभाया था. फ‍िल्म में शाह‍िद कपूर के साथ उनके छोटे से सीन ने न‍िक‍िता को काफी पॉपुलर कर दिया था. इसके बाद न‍िक‍िता, अभ‍िषेक बच्चन के साथ फिल्म द ब‍िग बुल में नजर आई थीं.    

 

Advertisement
Advertisement