इंडियाज गॉट टैलेंट (India's Got Talent) टेलीविजन का एक ऐसा पॉपुलर शो है, जिसे देखने के लिये लोग हमेशा ही बेताब रहते हैं. बेताब हों भी क्यों ना. आखिरकार शो पर टैलेंट दिखाने का मौका जो मिलता है. इंडियाज गॉट टैलेंट में आने वाले कंटेस्टेंट्स सिर्फ दर्शकों को ही हैरान नहीं करते हैं, बल्कि अपनी करामात से वहां बैठे जजेज को भी मुश्किल में डाल देते हैं. चलिये इसी बात पर एक हैरान करना वाला वीडियो देख डालते हैं.
जादूगर ने उड़ाये मलाइका-विक्की के होश
इंडियाज गॉट टैलेंट की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस शो के हर सीजन लोगों को एंटरटेन करते हैं. जैसे आजकल इंडियाज गॉट टैलेंट 8 के एक क्लिप की काफी बातें हो रही हैं. शो पर एक जादूगर(Magicia) ऐसा भी आया जिसने शो के जजेज के साथ वहां आये मेहमान विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को भी हैरत में डाल दिया. भुवनेश्वर से आये इस मैजिशियन का नाम विष्णु है.
विष्णु चेहरे पर मुस्कान लिये शो में शानदार तरीके से एंट्री लेते हैं. इसके बाद स्टेज से उतरकर जज सीट पर बैठी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora), विक्की कौशल, करण जौहर और किरण खेर (Kirron Kher) के पास पहुंचते हैं. जजेज के सामने दो-चार बातें करने के बाद वो अपना मैजिक दिखाना शुरू करते हैं. पहले तो विष्णु जादू से मलाइका के हाथ में बिच्छू ला दते हैं. विष्णु की ये कलाकारी देख कर सारे ही जजेज हैरानी में पड़ जाते हैं. पर रुकिये खेल यहीं खत्म नहीं होता. पिक्चर अभी बाकी है दोस्त.
जब Monalisa-Vikrant ने ऑनस्क्रीन किया 'लिपलॉक', बोल्ड अंदाज ने दिलों में मचाई खलबली
विक्की कौशल की निकलीं चीखें
विष्णु ने एक बार जैसे ही अपना खेल शुरू किया, फिर रुकने का नाम नहीं लिया. मलाइका के बाद वो विक्की कौशल के पास पहुंचते हैं. विष्णु, विक्की के बहुत बड़े फैन हैं और हमेशा पर्स में उनकी फोटो लेकर घूमते हैं. ये जानकर विक्की खुश होते हैं और अपनी पासपोर्ट साइज फोटो पर विष्णु को ऑटोग्राफ दे देते हैं. पर ये क्या विष्णु ने अपने मैजिक के लिये विक्की की फोटो के चार टुकड़े कर डाले और फिर उन्हीं की आंखों के सामने जोड़ भी दिया. विक्की कौशल, विष्णु का मैजिक देख कर चौंक जाते हैं.
विक्की के बाद विष्णु ने करण जौहर (Karan Johar) के फोन के साथ भी जादूगरी की और सबके मुंह से चीखें निकलवा दीं. सच में अगर आपसे ये वीडियो मिस हो गया है, तो देख लीजिये. वरना बड़ा पछताओगे... बड़ा पछताओगे... और हां बताइयेगा जरूर की मैजिशियन का मैजिक कैसा लगा?