scorecardresearch
 

Shocking! Samisha संग फोटो खींचने गाड़ी में घुसे फैन की लगाई Shilpa Shetty ने क्लास, Video

स्मृति खन्ना की बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन से शिल्पा शेट्टी और बेटी समीशा निकलीं तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. शिल्पा और समीशा को जाते देख पैपराजी ने उनका वीडियो बनाया, साथ ही क्यूट समीशा को बाय भी बोला. इस बीच एक शख्स समीशा के साथ फोटो खींचने के लिए शिल्पा की गाड़ी में ही घुसने लगा.

Advertisement
X
शिल्पा शेट्टी और उनकी बेटी समीशा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी और उनकी बेटी समीशा शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शिल्पा की गाड़ी में घुसा शख्स
  • बेटी संग पार्टी में गई थीं शिल्पा

शिल्पा शेट्टी अक्सर अपने बच्चों के साथ घूमती हुई नजर आती हैं. शिल्पा अपने बेटे विआन राज कुंद्रा और समीशा शेट्टी कुंद्रा के साथ ज्यादा से ज्यादा क्वालिटी टाइम बिताती हैं. ऐसे में उन्हें बच्चों के साथ घूमते-फिरते अक्सर देखा जाता है. एक्ट्रेस स्मृति खन्ना के बेटी Anyaka की बर्थडे पार्टी में भी शिल्पा शेट्टी को अपनी बेटी समीशा के साथ देखा गया था. हालांकि इस पार्टी से निकलते हुए शिल्पा के साथ कुछ ऐसा हुआ कि वह शॉक रह गईं. 

शिल्पा की गाड़ी में घुसा शख्स

स्मृति खन्ना की बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन से शिल्पा शेट्टी और बेटी समीशा निकलीं तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. शिल्पा और समीशा को जाते देख पैपराजी ने उनका वीडियो बनाया, साथ ही क्यूट समीशा को बाय भी बोला. इस बीच एक शख्स समीशा के साथ फोटो खींचने के लिए शिल्पा की गाड़ी में ही घुसने लगा. यह देखकर उन्होंने शख्स को डांटा और कहा- ये क्या कर रहे हो?

बालों में तेल-बिना मेकअप किए एयरपोर्ट पहुंचीं Urfi Javed, पैपराजी को देख छिपाया चेहरा, फुल ड्रेस में देख लोग हैरान

शिल्पा और समीशा का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नन्ही समीशा ने व्हाइट फ्रॉक पहनी हुई है. साथ ही क्यूट बो अपने बालों में लगाई है. वहीं शिल्पा मल्टी कलर का प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट और व्हाइट शर्ट पहने दिख रही हैं. वीडियो में समीशा क्यूट अंदाज में पैपराजी को टाटा और बाय बाय भी कहती नजर आ रही हैं. समीशा का यह अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है. 

Advertisement

KGF Chapter 2 Box Office Collection day 3: वीकेंड पर यश की फिल्म का धमाल, 3 दिन में कमाए करीब 140 करोड़

वैसे शिल्पा शेट्टी के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह इन दिनों इंडियाज गॉट टैलेंट में नजर आ रही हैं. शिल्पा इस रियलिटी शो की जज हैं. उनके साथ किरण खेर, लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर और रैपर बादशाह भी जज पैनल का हिस्सा हैं. शिल्पा के पास निकम्मा नाम की एक फिल्म भी है. इसमें उनके साथ एक्टर अभिमन्यु दसानी नजर आने वाले हैं. 

 

Advertisement
Advertisement