आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी अभी तक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है. 14 अप्रैल को रणबीर कपूर के घर वास्तु में कपल ने फेरे लेकर हमेशा साथ रहने की कसमें खाईं. इस शादी में कपूर और भट्ट परिवार शामिल हुआ था. इस शादी में आलिया के पिता और डायरेक्टर महेश भट्ट भी शामिल हुए थे. ऐसे में महेश ने बच्चों संग कुछ क्यूट मोमेंट्स बिताए, जिनकी फोटोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
राहुल ने दबाए पिता महेश के पैर
आलिया की शादी में पिता महेश भट्ट के साथ-साथ मां सोनी राजदान, बड़ी बहनें शाहीन और पूजा भट्ट और बड़े भाई राहुल भट्ट पहुंचे थे. शादी में सभी ने जमकर एन्जॉय किया और कई यादगार पल बिताए. सोशल मीडिया पर सभी स्टार्स ने शादी के पलों को तस्वीरों के रूप में शेयर किया है. इस बीच राहुल भट्ट ने पिता महेश भट्ट के साथ खिंची एक अनदेखी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
इस फोटो में थके हुए पिता महेश के पैर को राहुल भट्ट दबा रहे हैं. सफेद कलर का कुर्ता-पायजामा पहने महेश भट्ट आंखें बंद कर कुर्सी पर बैठे हैं. उनके हाथ में उनका फोन है. वहीं बगल वाली कुर्सी पर बैठे बेटे राहुल भट्ट उनके पैर को दबाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए राहुल भट्ट ने लिखा, 'मेरे बॉसेज के बॉस, मेरे डैड.'
फैंस हुए राहुल से इम्प्रेस
राहुल भट्ट का यह अंदाज और उनका पिता की सेवा करना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी उनकी तारीफ की है. टाइगर ने राहुल के पोस्ट पर हार्ट इमोजी कमेंट की. एक यूजर ने कमेंट किया, 'दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान वो है जो अपने मां-बाप की सेवा करता है.' एक और ने लिखा, 'तुम लकी हो लेकिन तुम्हारे पिता ज्यादा लकी हैं कि उन्हें तुम्हारे जैसा बेटा मिला.'
पूजा भट्ट और राहुल भट्ट, डायरेक्टर महेश भट्ट को उनकी पहली पत्नी किरण भट्ट से हुए थे. बाद में महेश ने सोनी राजदान से शादी की थी. इस शादी से उन्हें शाहीन और आलिया भट्ट हुईं. आलिया घर में सबसे छोटी हैं और सभी की दुलारी हैं. बेटी की शादी पर महेश भट्ट ने आलिया और रणबीर दोनों का नाम मेहंदी से अपने हाथों पर लिखवाया था. उनकी यह तस्वीर भी काफी वायरल हुई थी.