scorecardresearch
 

OTT नहीं थिएटर्स में रिलीज होगी सलमान खान की फिल्म राधे, लोगों ने की ये अपील

अब भी थिएटर्स में कई पाबंदियां लगी हुई हैं और यही वजह है कि फैन्स OTT के जरिए या तो स्मार्ट टीवी या फिर फोन पर ही फिल्में एन्जॉय कर रहे हैं. तो क्या राधे भी OTT प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज होगी?

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान की सोशल मीडिया फॉलोइंग कमाल की है. सिर्फ इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब साढ़े तीन करोड़ लोग फॉलो करते हैं. उनके नाम से ढेरों फैन पेज भी बने हुए हैं जिन पर सलमान खान से जुड़ी चीजें शेयर की जाती हैं. बीते दिनों सलमान खान की अपकमिंग फिल्म राधे के बारे में एक खबर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही. खबर ये थी कि उनकी फिल्म राधे को OTT पर रिलीज किया जाएगा.

खबर के मुताबिक कोविड के चलते पहले ही काफी लेट हो चुकी फिल्म राधे को प्रॉफिट के लिहाज से मेकर्स OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की सोच रहे हैं. वजह ये कि भले ही सिनेमाघर खुल चुके हैं लेकिन लोग पहले की तरह थिएटर्स में पहुंच नहीं रहे हैं. अब भी थिएटर्स में कई पाबंदियां लगी हुई हैं और यही वजह है कि फैन्स OTT के जरिए या तो स्मार्ट टीवी या फिर फोन पर ही फिल्में एन्जॉय कर रहे हैं.

तो क्या राधे वाकई थिएटर्स में रिलीज होगी? मुमकिन है कि ऐसा नहीं होगा. वजह ये, कि एग्जिबिटर्स ने दबंग खान को पर्सनल लेटर्स लिखकर उनसे ये अपील की है कि वह राधे को थिएटर्स में ही रिलीज करें, न कि OTT प्लेटफॉर्म्स पर. शायद ऐसा करने से उनका मंदा पड़ा धंधा एक बार फिर से पहले की तरह हो जाएगा. फिल्म राधे में सलमान खान रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ के साथ नजर आने वाले हैं.

Advertisement

सलमान खान की अपकमिंग फिल्में

राधे का पोस्टर तो काफी पहले रिलीज किया जा चुका है लेकिन इसका ट्रेलर और टीजर आना अभी बाकी है. इसके अलावा सलमान खान फिल्म कभी ईद कभी दिवाली पर भी काम कर रहे हैं जो कि 2021 की ईद पर रिलीज होनी थी. इस सबके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म अंतिम से सलमान और आयुष शर्मा का फर्स्ट लुक भी बीते दिनों रिलीज किया जा चुका है.

देखें: आजतक LIVE TV

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement