scorecardresearch
 

Ranbir Kapoor ने Alia Bhatt के लहंगे को मारी लात, यूजर्स ने दी शादी ना करने की सलाह

ये वीडियो दिवाली के वक्त का है. जब रणबीर कपूर और कटरीना कैफ एक इवेंट में साथ नजर आए थे. वायरल वीडियो में आलिया भट्ट स्टेज से नीचे की तरफ जाती दिख रही हैं. रणबीर कपूर उनके पीछे चल रहे हैं. इतने में रणबीर कपूर के पैरों के सामने आलिया भट्ट का लहंगा आता है. फिर जो रणबीर ने किया उसकी यूजर्स ने कभी उम्मीद नहीं की होगी.

Advertisement
X
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्रोल हुए रणबीर कपूर
  • आलिया को दी रणबीर को छोड़ने की सलाह
  • रणबीर-आलिया का वीडियो वायरल

बी-टाउन की सबसे क्यूट जोड़ियों में शामिल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अगले साल शादी करने वाले हैं. शादी की खबरों के बीच उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख यूजर्स ने आलिया भट्ट को रणबीर कपूर से ब्रेकअप करने की सलाह दे डाली है.

ट्रोल हुए रणबीर कपूर, आलिया को शादी ना करने की दी सलाह
ये वीडियो दिवाली के वक्त का है. जब रणबीर कपूर और कटरीना कैफ एक इवेंट में साथ नजर आए थे. वायरल वीडियो में आलिया भट्ट स्टेज से नीचे की तरफ जाती दिख रही हैं. रणबीर कपूर उनके पीछे चल रहे हैं. इतने में रणबीर कपूर के पैरों के सामने आलिया भट्ट का लहंगा आता है. फिर जो रणबीर ने किया उसकी यूजर्स ने कभी उम्मीद नहीं की होगी.

रणबीर कपूर पैरों से आलिया भट्ट के लहंगे को हटाते हुए दिखे. वीडियो में रणबीर कपूर अपने एक पैर से आलिया के लहंगे को किक मार रहे हैं. क्योंकि वो उनके पैरों में फंस जाता. वीडियो में रणबीर-आलिया साथ में पोज देते हुए भी नजर आते हैं. कपल का ये वीडियो जैसे ही सुर्खियों में आया, यूजर्स के ढेरों रिएक्शन आने लगे. 

Advertisement

Vicky Kaushal ने दुबई में की बैचलर पार्टी? तस्वीरें देख बोले फैंस- जी ले अपनी जिंदगी
 

लोग आलिया भट्ट को फ्री में रिलेशनशिप का ज्ञान देने लगे. लोगों को ये disrespectful लगा. यूजर्स ने उनके प्यार को जबरदस्ती वाला लव कहा. तो कोई रणबीर कपूर की प्लेबॉय इमेज पर कमेंट करने लगा. एक यूजर ने रणबीर कपूर के इस एक्ट को Unclassy बताया. कई लोग आलिया को सलाह देते दिखे कि वो रणबीर कपूर को छोड़ दें उनसे शादी ना करें.  उनका कहना है कि रणबीर उनके लिए बैड चॉइस हैं.

 

शादी से पहले जश्न में डूबीं Ankita Lokhande, प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में Vicky Jain संग जमकर किया डांस
 

एक्टर्स के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र है. इसमें वे पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे. रणबीर-आलिया की अगले साल शादी होने की चर्चा है. कपल का मुंबई में नया घर बन रहा है. जिसमें वे शादी के बाद शिफ्ट होंगे.


 

Advertisement
Advertisement