scorecardresearch
 

Sunny Leone को क्या हो गया? पहली बार सामने आया खतरनाक लुक

'कोटेशन गैंग' के फर्स्ट लुक में सनी एक अलग और चैलेंजिंग रोल में दिख रही हैं. एक्ट्रेस का लुक इतना अलग है कि पहली नजर में उन्हें पहचानना भी काफी मुश्किल हो रहा है. आंखों में गुस्सा, माथे पर लाल बिंदी और खूंखार लुक में सनी सबको डराती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
सनी लियोनी
सनी लियोनी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सनी का गुस्सैल रूप
  • चैलेंजिंग रोल में एक्ट्रेस

सनी लियोनी(Sunny Leone) एडल्ट फिल्मों की वो स्टार जो देखते-देखते बॉलीवुड का बड़ा नाम बन चुकी हैं. बीते कुछ सालों में सनी ने खुद पर काफी मेहनत की है. यही वजह है कि फिल्म मेकर्स सनी पर भरोसा दिखाने लगे. आलम ये है कि अब सनी पर्दे पर एक बेहद चैलेंजिंग रोल में दिखने वाली हैं. एक ऐसा किरदार जिसमें उन्हें देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.

दमदार परफॉर्मेंस देने को तैयार हैं सनी 

रियलिटी शो हो या कोई फिल्म सनी लियोनी हमेशा ही कुछ नया करने की कोशिश करती हैं. जिसके लिये उनकी तारीफ भी बनती है. अब आते हैं सनी की अपकमिंग फिल्म 'कोटेशन गैंग' (Quotation Gang) पर. हाल ही में एक्ट्रेस की आने वाली फिल्म 'कोटेशन गैंग' का फर्स्ट लुक जारी किया गया. फर्स्ट लुक जारी होते ही हर ओर सनी की चर्चा होने लगी है.

Alia Bhatt की सक्सेस से परेशान हुए Karan Johar, सुनकर हुई हैरानी? लेकिन वजह है दमदार

क्यों हो रहा है सनी का जिक्र?
'कोटेशन गैंग' के फर्स्ट लुक में सनी एक अलग और चैलेंजिंग रोल में दिख रही हैं. एक्ट्रेस का लुक इतना अलग है कि पहली नजर में उन्हें पहचानना भी काफी मुश्किल हो रहा है. आंखों में गुस्सा, माथे पर लाल बिंदी और खूंखार लुक में सनी सबको डराती नजर आ रही हैं. 'कोटेशन गैंग' में सनी का लुक देख कर समझ आ रहा है कि इस बार वो पर्दे पर कुछ बड़ा करने को रेडी हैं. 

Advertisement

 US के अखबार में शाहरुख खान से जुड़ा सवाल, फैन ने शेयर की PHOTO

'कोटेशन गैंग' के फर्स्ट लुक में हर कोई सनी की तरीफ करता दिख रहा है. उनके चाहने वाले फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं. डायरेक्टर विवेक कुमार ने जैसे ही सोशल मीडिया पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया. देखते ही देखते फोटो हर ओर वायरल होने लगी. सनी के अलावा फिल्म में प्रियमणि, जैकी श्रॉफ मुस्तफा और सारा अर्जुन भी अहम भूमिका निभाते नजर आयेंगे. 

हमें तो जो कहना था कह दिया. अब आप बताइये कि आपको सनी का लुक कैसा लगा?


 

Advertisement
Advertisement