scorecardresearch
 

परेश रावल ने छोड़ी 'हेरा फेरी 3', इमोशनल हुए अक्षय कुमार, डायरेक्टर प्रियदर्शन बोले- हमारे साथ...

प्रियदर्शन ने बताया कि जब परेश रावल ने फिल्म से किनारा किया और वो सेट से निकलकर गए तो अक्षय की आंखें नम थीं. हमारे सारे कॉन्ट्रैक्ट्स साइन हो चुके हैं. 10 दिन पहले सुनील शेट्टी और परेश ने एक सीन शूट किया था और आईपीएल का टीजर भी. उस दौरान हम सभी ने तय किया था कि इस बार फिल्म के राइट्स अक्षय खरीदेंगे. 

Advertisement
X
परेश रावल, अक्षय कुमार
परेश रावल, अक्षय कुमार

एक्टर परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' से किनारा कर लिया है. इस बात के बाद हर कोई शॉक में है. रिपोर्ट्स आ रही थीं कि जब परेश ने फिल्म को छोड़ा तो अक्षय कुमार ने उनपर 25 करोड़ का दावा ठोका. इस बार 'हेरा फेरी 3' के राइट्स अक्षय ने खरीदे हैं. अब डायरेक्टर प्रियदर्शन ने परेश रावल को लेकर एक और खुलासा किया है. 

डायरेक्टर ने कही ये बात
प्रियदर्शन ने बताया कि जब परेश रावल ने फिल्म से किनारा किया और वो सेट से निकलकर गए तो अक्षय की आंखें नम थीं. हमारे सारे कॉन्ट्रैक्ट्स साइन हो चुके हैं. 10 दिन पहले सुनील शेट्टी और परेश ने एक सीन शूट किया था और आईपीएल का टीजर भी. उस दौरान हम सभी ने तय किया था कि इस बार फिल्म के राइट्स अक्षय खरीदेंगे. 

"अक्षय कुमार की आंखों में आंसू थे, जब उन्होंने मेरे से पूछा कि प्रिय, आखिर क्यों परेश हमारे साथ ये सब कर रहे हैं? अक्षय आर्थिक रूप से परेशानी नहीं झेलना चाहते हैं, इसलिए वो परेशान हैं. मुझे यकीन है कि अक्षय के बस में जो कुछ होगा वो करेंगे. अगर कोई एक्शन लेने की जरूरत पड़ी तो वो उससे भी पीछे नहीं हटेंगे."

Advertisement

बता दें कि प्रियदर्शन ने हाल ही में अक्षय कुमार और परेश रावल के साथ 'भूत बंगला' की शूटिंग पूरी की है. उस दौरान भी परेश रावल ने किसी को नहीं बताया कि वो 'हेरा फेरी 3' से बाहर हो रहे हैं. प्रियदर्शन ने कहा कि अगर परेश रावन को ऐसा करना ही था तो वो मीडिया को बताने से पहले मुझे कॉल कर लेते. हम इतने सालों से दोस्त हैं, ये सब करने की उन्हें क्या जरूरत पड़ गई थी. 

रिपोर्ट्स की मानें तो परेश ने फिल्म से इसलिए किनारा किया है, क्योंकि स्क्रिप्ट में उनका किरदार को उस तरह से तवज्जो नहीं दी गई, जिस तरह से वो चाहते थे. हालांकि, परेश ने क्रिएटिव डिफरेंस की बात को नकारा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement