scorecardresearch
 

शबाना आजमी से होती थी जलन, नीना गुप्ता ने बताया मुझे कई फ‍िल्मों से निकाला गया

नीना गुप्ता की लाइफ का पहला चैलेंज यह था जब उनके पेरेंट्स नीना को किसी और प्रोफेशन में देखना चाहते थे, लेकिन नीना गुप्ता हमेशा से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. पेरेंट्स के खिलाफ जाकर उन्होंने इस प्रोफेशन को चुना.

Advertisement
X
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नीना गुप्ता ने की पर्दे पर 50 की उम्र में दोबारा वापसी
  • शबाना आजमी से जलती थीं एक्ट्रेस
  • छिन जाते थे कई अच्छे रोल

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) की लाइफ किसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से कम नहीं रही है. शादी से लेकर प्रेग्नेंसी, करियर, हर ओर से नीना गुप्ता ने उतार-चढ़ाव देखे हैं. हालांकि, वह खुद को संतुष्ट भी महसूस करती हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि जो होता है अच्छा के लिए ही होता है. नीना गुप्ता एक सिंगल मदर रही हैं. बतौर एक्टर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 50 की उम्र में दोबारा वापसी की है. लाइफ में जो चैलेंजेज नीना गुप्ता के सामने आए, उन्होंने उनका डटकर सामना किया है. जीवन को ग्रेस के साथ जिया है. 

नीना ने बयां किया किस्सा
नीना गुप्ता की लाइफ का पहला चैलेंज यह था जब उनके पेरेंट्स नीना को किसी और प्रोफेशन में देखना चाहते थे, लेकिन नीना गुप्ता हमेशा से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. पेरेंट्स के खिलाफ जाकर उन्होंने इस प्रोफेशन को चुना. नीना ने इंडियन एक्स्प्रेस संग इंटरव्यू में कहा, "मेरी मां नहीं चाहती थीं कि मैं एक एक्ट्रेस बनूं. वह मुझे बंद कर दिया करती थीं. मेरे दोनों पेरेंट्स चाहते थे कि मैं आईपीएस ऑफिसर बनूं. वह मुंबई शिफ्ट होने के सख्त खिलाफ थे. उन्हें यह आइडिया पसंद ही नहीं आया था. वह नहीं चाहते थे कि मैं अपनी किस्मत फिल्मों में आजमाऊं. हालांकि, बाद में मैं जब मुझे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला मिला तो मैं बहुत खुश हुई और बाकी तो आपके सामने इतिहास है."

Advertisement

पंचायत 2ः मुखिया मंजू देवी को मिलने वाली है टक्कर, आ रही हैं गुल्लक की बिट्टू की मम्मी

पिछले साल नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी 'सच कहूं तो' लॉन्च हुई थी. इस बुक में नीना ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए थे. नीना गुप्ता का यह भी कहना था कि वह एक्ट्रेस शबाना आजमी (Shabana Azmi) से बहुत जलती थीं. शबाना आजमी के अलावा बाकी की एक्ट्रेसेस को क्रीम स्क्रिप्ट्स मिलती थीं और नीना को नहीं. कई बार तो ऐसा भी हुआ जब नीना गुप्ता को फिल्म से इन लोगों ने रिप्लेस कर दिया. 

Neena Gupta की बनेगी बायोपिक, अफेयर से लेकर प्रेग्नेंसी के खुलेंगे राज

नीना गुप्ता कहती हैं कि बहुत पहले मैं शबाना आजमी से जलती थी. उन्हें बहुत अच्छे रोल्स मिलते थे. हालांकि, उस जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेसेस को भी अच्छे रोल्स मिलते थे, बस मुझे ही ढंग के रोल्स नहीं मिलते थे. कई बार मुझे कहा जाता था कि हम यह फिल्म कर रहे हैं, जिसमें तुम्हारा यह रोल होगा और मेरा रोल शबाना आजमी को दे दिया जाता था. अब नीना गुप्ता पहले से ज्यादा शांत महसूस करती हैं, क्योंकि आज के सिनेमा में वह बाकियों से ज्यादा अच्छे और बेहतर रोल्स अदा करती नजर आती हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement