scorecardresearch
 

मेघना गुलजार की 'दायरा' में बनी करीना कपूर-पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी, एक्साइटेड हुए फैंस

'राजी', 'तलवार', 'छपाक' और 'सैम बहादुर' जैसी शानदार फिल्में बनाने वाली डायरेक्टर मेघना गुलजार एक बार फिर अपनी नई फिल्म के साथ थिएटर्स में आ रही हैं. उन्होंने अपनी नई फिल्म 'दायरा' एक्ट्रेस करीना कपूर खान और मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ अनाउंस की है.

Advertisement
X
मेघना गुलजार, पृथ्वीराज सुकुमारन, करीना कपूर
मेघना गुलजार, पृथ्वीराज सुकुमारन, करीना कपूर

'राजी', 'तलवार', 'छपाक' और 'सैम बहादुर' जैसी शानदार फिल्में बनाने वाली डायरेक्टर मेघना गुलजार एक बार फिर अपनी नई फिल्म के साथ थिएटर्स में आ रही हैं. उन्होंने अपनी नई फिल्म 'दायरा' एक्ट्रेस करीना कपूर खान और मलयालम स्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ अनाउंस की है. 'दायरा' एक क्राइम-ड्रामा थ्रिलर फिल्म है जिसे मेघना जंगली पिक्चर्स के साथ बनाने जा रही हैं. 

Advertisement

मेघना गुलजार की 'दायरा' में होगी करीना-पृथ्वीराज की जोड़ी

मेघना अपनी फिल्मों की कहानी और उसमें दिखाए गए थ्रिल मोमेंट्स के लिए जानी जाती हैं. उनकी फिल्म 'राजी' को सभी ने पसंद किया था. 'दायरा' की कहानी समाज में हो रहे क्राइम की एक ऐसी सच्चाई लोगों के सामने लेकर आएगी जो उनके दिलों को छू जाएगी. ये एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म होगी जिसमें मेघना समाज में हो रही बुराई को दिखाएंगी. करीना ने भी सोशल मीडिया पर इस फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है.

उन्होंने पृथ्वीराज और मेघना के साथ फोटो शेयर करके कैप्शन में लिखा है, 'मैंने हमेशा कहा है कि मैं एक डायरेक्टर की एक्टर हूं...और इस बार मैं हमारी इंडस्ट्री की सबसे काबिल डायरेक्टर मेघना गुलजार के साथ काम करने से खुद को रोक नहीं पा रही हूं. साथ ही शानदार एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन हैं जिनके काम की मैं फैन हूं.' मेघना ने फिल्म की कहानी यश केसवानी और सीमा अग्रवाल के साथ मिलकर लिखी है. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है, और इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी.

Advertisement

दमदार कहानियां लेकर आती हैं मेघना, क्या है बॉक्स ऑफिस पर परफॉरमेंस?

मेघना गुलजार ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'फिलहाल' फिल्म से की थी जो साल 2002 में रिलीज हुई थी. उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद वो और दो फिल्में लेकर आईं मगर उनकी किस्मत उतनी नहीं बदल पाई. वो फिल्ममेकिंग से एक लंबे ब्रेक पर चली गई थीं. मगर साल 2015 में वो फिल्म 'तलवार' से थिएटर्स में वापस आईं और कमाल कर गईं. 

उन्हें उनकी पहली हिट इसी फिल्म से मिली जिसके बाद वो 'राजी' जैसी सुपरहिट फिल्म भी डिलीवर कर पाईं. उन्हें 'राजी' के लिए कई सारे अवॉर्ड भी मिले. फिल्म ने सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी कमाल दिखाया था. अब 'दायरा' भी मेघना के लिए एक बड़ी फिल्म होने वाली है जिसकी कास्ट भी शानदार नजर आ रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement