scorecardresearch
 

पूरी हुई Kareena Kapoor के OTT प्रोजेक्ट की शूटिंग, एक्ट्रेस ने शेयर की BTS फोटोज, बोलीं- बेस्ट क्रू

करीना के इस फोटो डंप पर प्र‍ियंका चोपड़ा समेत अन्य सेलेब्स और फैंस ने रिएक्शन भी दिया है. विजय वर्मा ने लिखा- 'सब मोह माया है.' वहीं करीना की ननद सबा पटौदी ने अपनी भाभी को शुभाकामनाएं दी है.

Advertisement
X
करीना कपूर
करीना कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करीना की OTT फ‍िल्म की शूट‍िंग खत्म
  • एक्ट्रेस ने शेयर की BTS फोटोज

करीना कपूर पिछले कुछ समय से डायरेक्टर सुजॉय घोष की अनटाइटल्ड OTT प्रोजेक्ट की शूट‍िंग में ब‍िजी थीं. अब प्रोजेक्ट की शूट‍िंग खत्म होने के बाद करीना ने सेट से कुछ ब‍िहाइंड द सीन्स (BTS) फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में फिल्म की कास्ट एंड क्रू के अलावा करीना के पत‍ि एक्टर सैफ अली खान और बेटे तैमूर को भी देखा जा सकता है. अंदाजा लगा सकते हैं क‍ि करीना ने इस फ‍िल्म की शूट‍िंग में अपनी फैमिली का साथ भी एंजॉय किया है. 

एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर करने के साथ ही फ‍िल्म के क्रू की तारीफ की है. वे लिखती हैं- 'DSX! बेस्ट क्रू, बेस्ट राइड, बेस्ट टाइम...और मैं श्योर हूं क‍ि ये बेस्ट फिल्म भी है.' यह फिल्म नेटफ‍िल्क्स पर रिलीज होगी. फोटोज में करीना के अलावा डायरेक्टर सुजॉय घोष और को-स्टार्स विजय वर्मा, जयदीप अहलावत भी कैंड‍िड पोज देते नजर आ रहे हैं. करीना के चेहरे की मुस्कान बता रही है क‍ि वे अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर कितनी एक्साइटेड हैं.

सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से गायब दयाबेन, दिलीप जोशी बोले- जेठा के भी अच्छे दिन आएंगे

ननद ने करीना को दी शुभकामनाएं 

करीना के इस फोटो डंप पर प्र‍ियंका चोपड़ा समेत अन्य सेलेब्स और फैंस ने रिएक्शन भी दिया है. विजय वर्मा ने करीना के मजे लेते हुए लिखते हैं- 'सब मोह माया है.' वहीं करीना की ननद सबा पटौदी ने अपनी भाभी को शुभाकामनाएं दी है. फिल्म की शूट‍िंग तो पूरी हो गई पर इसकी अनाउंसमेंट अभी बाकी है. फैंस ने फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाह‍िर किया है. एक यूजर ने लिखा- 'इसे देखने का और इंतजार नहीं कर सकते, और मैं श्योर हूं क‍ि आपका OTT डेब्यू कमाल का होने वाला है.' दूसरे ने लिखा- 'बहुत एडोरेबल पोस्ट बेबो.' कई अन्य लोगों ने भी इन बीटीएस फोटोज को पॉज‍िट‍िव रिएक्शन दिया है. 

Advertisement

कश्मीरी पंडितों पर दिए विवादित बयान के बाद Sai Pallavi ने दी सफाई, बोलीं- गलत तरीके से मेरी बात ली गई

इस फिल्म के सेट का दौरा तैमूर और सैफ ने भी किया है. फोटो में जहां एक तरफ सुजॉय, ब्रूस ली का पोस्टर हाथ में लिए नजर आ रहे हैं, वहीं तैमूर ने कैमरे पर अपने स्माइल‍िंग पोज दिये हैं. दूसरी तस्वीर में सैफ और करीना, सुजॉय से बातें करते देखे जा सकते हैं. 

जापानी उपन्यास पर आधार‍ित फिल्म 

आते हैं फिल्म की डिटेल पर. यह फिल्म जापानी उपन्यास 'The Devotion of Suspect X' पर आधार‍ित है. 2005 की इस बेस्ट सेल‍िंग मर्डर मिस्ट्री को लेखक Keigo Higashino ने लिखा है. इसकी कहानी एक सिंगल मदर और उसकी बेटी के इर्द-ग‍िर्द घूमती है जिन्होंने एक अपराध किया है. अब देखना ये होगा क‍ि उपन्यास के किरदार की तरह क्या करीना इस फिल्म को जस्ट‍िफाई करती हैं.

 

Advertisement
Advertisement