सैफ अली खान की लाडली बेटी सारा अली खान बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड राइजिंग स्टार हैं. सारा की फिल्मों से लेकर उनके स्टाइल स्टेटमेंट पर भी फैंस फिदा रहते हैं. सारा अपने पापा सैफ अली खान संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. ऐसे में फादर्स डे के मौके पर भला सारा अपने 'अब्बा' से कैसे दूर रह सकती थीं.
सैफ संग सारा-इब्राहिम की लंच आउटिंग
...तो बस सारा फादर्स डे से पहले ही अपने पापा संग लंच पार्टी पर निकल पड़ीं. लंच आउटिंग से उनके कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वीडियो में सारा अली खान अपने लविंग पापा सैफ अली खान संग लंच के लिए रेस्टोरेंट जाती हुई नजर आ रही हैं.
सैफ और सारा एक साथ पैपराजी को पोज भी देते हैं. सारा और सैफ को लंच पार्टी पर इब्राहिम अली खान ने ज्वॉइन किया. बच्चों संग सैफ अली खान का स्वीट एंड सिंपल फादर्स डे सेलिब्रेशन फैंस को काफी प्यारा लग रहा है.
सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से गायब दयाबेन, दिलीप जोशी बोले- जेठा के भी अच्छे दिन आएंगे
सारा के लुक पर फिदा हो रहे फैंस
सारा अली खान इस दौरान काफी कूल लुक में नजर आईं. व्हाइट क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स में सारा सुपर ऑसम लग रही हैं. सारा ने स्नीकर्स और कैप लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है. इस लुक में सारा के टोंड फिगर और एब्स पर फैंस फिदा हो रहे हैं. एक यूजर ने सारा की तारीफ में लिखा- Her abs 😍😍. एक दूसरे यूजर ने लिखा- MashaAllah ❤️❤️❤️.
पापा सैफ संग सारा अली खान की बॉन्डिंग फैंस के दिलों को जीत रही है. फादर्स डे पर फैंस के लिए इससे बेहतर ट्रीट भला और क्या हो सकती थी. सारा वाकई में शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप में कूल बेब लग रही हैं. सारा ने अपनी एक्टिंग के साथ अपने फैशन सेंस से भी लोगों के दिलों में खास पहचान बना ली है.