scorecardresearch
 

करण सिंह ग्रोवर ने पत्नी बिपाशा को बताया 'गॉडेस', तस्वीरों संग शेयर किया इमोशनल लेटर

बिपाशा बसु को आखिरी बार फिल्म अलोन में देखा गया था. इस फिल्म के दौरान ही उनकी दोस्ती करण सिंह ग्रोवर संग हुई थी. दोनों ने फिल्म में साथ काम किया और असल जिंदगी में एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे.

Advertisement
X
करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा बसु
करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा बसु

बिपाशा बसु के 42वें जन्मदिन पर उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीर शेयर की हैं. फोटोज के साथ करण ने बिपाशा के लिए खूबसूरत मैसेज लिखते हुए उन्हें गॉडेस बता दिया है. करण ने लिखा, ''वैसे तो एक देवी होने का सही मतलब होता है कि आप हर तरह से अनंत और अलौकिक हैं. लेकिन तुम्हारे दो पहलु हैं जो सबसे बढ़कर हैं..तुम्हारी खूबसूरती और बेइंतेहा प्यार करने की शक्ति. मेरी गॉडेस तुम बेइंतहा मोहब्बत का प्रतीक हो. आज का दिन, साल का सबसे जरूरी दिन था, है और हमेशा रहेगा.''

इसके आगे करण सिंह ग्रोवर ने लिखा, ''हैप्पी बर्थडे मेरी बेबी गर्ल बिपाशा बसु. इस दुनिया में आने और जिसे छुआ उसकी जिंदगी रोशन करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया. शुक्रिया मुझे इस मल्टीयूनिवर्स का सबसे खुशनसीब शख्स बनाने के लिए.' इसके साथ ही करण सिंह ग्रोवर अपने पोस्ट में अपने फेमस हैशटैग #monkeylove #itsmonkeysbirthday #monkeyprincess और #goddess का भी इस्तेमाल किया.

2016 में हुई थी करण-बिपाशा की शादी 

करण सिंह ग्रोवर के अलावा करणवीर बोहरा, सुरभि ज्योति और डीन पांडे जैसे सेलिब्रिटीज और प्रशंसकों ने बिपाशा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. आपको बता दें बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने 2016 में शादी की थी. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में बिपाशा ने शादी के बाद फिल्मों से दूर रहने के बारे में बताया था. उसने कहा कि “मैं जीवनभर काम करती रही हूं. यह ब्रेक बहुत जरूरी था क्योंकि मुझे अपने पति के साथ एक नींव बनाने की जरूरत थी.'' बिपाशा ने आगे कहा था कि वह अपने माता-पिता और बहनों के साथ अधिक समय बिताना चाहती थीं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

फिल्मों की बात करें तो बिपाशा बसु को आखिरी बार फिल्म अलोन में देखा गया था. इस फिल्म के दौरान ही उनकी दोस्ती करण सिंह ग्रोवर संग हुई थी. दोनों ने फिल्म में साथ काम किया और असल जिंदगी में एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. बिपाशा पिछले चार साल से बड़े पर्दे से दूर हैं. उनके पति करण सिंह ग्रोवर की बात करें तो उन्हें एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की 2 में मिस्टर बजाज के रोल में देखा गया था. 

 

Advertisement
Advertisement