scorecardresearch
 

'इन आंखों की मस्ती के...' गाने पर Janhvi Kapoor की दिलकश अदाएं, फैंस बोले- माशाल्लाह

जाह्नवी कपूर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रेखा के आइकॉनिक सॉन्ग 'इन आंखों की मस्ती के...' पर जबरदस्त क्लासिकल डांस करती हुई देखी जा सकती हैं. फैंस एक्ट्रेस के अंदाज पर फिदा हो रहे हैं.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जाह्नवी ने अपने डांस से जीता फैंस का दिल
  • सोशल मीडिया पर वायरल है एक्ट्रेस का वीडियो

जाह्नवी कपूर एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ एक बेहतरीन डांसर भी हैं. जाह्नवी अक्सर ही अपने डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके फैंस के दिलों को जीत लेती हैं. लेकिन अब अपने लेटेस्ट डांस वीडियो में जाह्नवी की दिलकश अदाएं और एक्सप्रेशंस देखकर फैंस माशाल्लाह कहने पर मजबूर हो गए हैं. 

रेखा के गाने पर जाह्नवी का डांस

जाह्नवी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रेखा के आइकॉनिक सॉन्ग 'इन आंखों की मस्ती के...' पर जबरदस्त क्लासिकल डांस करती हुई देखी जा सकती हैं. 

जाह्नवी जमीन पर एक ही जगह बैठकर कमाल का डांस करते हुए गजब के एक्सप्रेशंस दे रही हैं. जाह्नवी की अदाओं और एक्सप्रेशंस ने फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है. हर कोई एक्ट्रेस के इस अंदाज पर अपना दिल हार रहा है. जाह्नवी की सादगी, ग्रेस और नजाकत हर चीज ऑन पॉइंट है. 

जब Hrithik Roshan ने तोड़ा था Pooja Hegde का दिल, हुआ करते थे एक्ट्रेस का क्रश 

स्विमसूट में इंटरनेट सेंसेशन Avneet Kaur का ग्लैमरस अंदाज, थाईलैंड में यूं बिखेर रहीं जलवा 

वीडियो में जाह्नवी अनारकली सूट पहने नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने बालों में सिपंल पोनीटेल बनाई हुई है. जाह्नवी के इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्ट्रेस का ये वीडियो छाया हुआ है. कई लोग इसे शेयर कर रहे हैं. 

Advertisement

फैंस ने जाह्नवी को किया माधुरी दीक्षित से कंपेयर

जाह्नवी के डांसिंग वीडियो पर मनीष मल्होत्रा और उनकी फ्रेंड शनाया कपूर ने अपना प्यार लुटाया है. वहीं, कई लोगों को एक्ट्रेस का अंदाज  देखकर उनकी मां श्रीदेवी की याद आ गई है, तो कई लोग जाह्नवी के डांस को माधुरी दीक्षित से कंपेयर कर रहे हैं. कोई जाह्नवी को डांसिंग क्वीन बता रह है तो कोई डांसिंग डीवा. 

हमें तो जाह्नवी के इस अंदाज ने काफी इंप्रेस किया है, आप भी बताइए आपको एक्ट्रेस का यह शानदार डांस देखकर कितना मजा आया?

 

Advertisement
Advertisement