scorecardresearch
 

बारिश में छाता लेकर निकलीं सुजैन खान, भीगता रहा ड्राइवर, हुईं ट्रोल

सुजैन का ये वीडियो वायरल हो रहा है. खुद छाता लेकर ड्राइवर को बारिश में भीगते छोड़ देने पर फैंस सुजैन को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बकवास, असंवेदनशीलव, छाता लिया और दूसरे इंसान को बारिश में यूं छोड़ दिया. लोग सुजैन खान के ड्राइवर को बेचारा बता रहे हैं. 

Advertisement
X
सुजैन खान
सुजैन खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुजैन खान हो रहीं ट्रोल
  • बारिश में ड्राइवर को भीगता छोड़कर जाने की आलोचना
  • ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ हैं सुजैन

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान को मंगलवार को मुंबई में पैपराजी ने स्पॉट किया. इस दौरान मुंबई में काफी बारिश हो रही थी. सुजैन का जो वीडियो सामने आया उसमें वो अपनी गाड़ी से निकलकर बाहर आती हैं, ड्राइवर से छाता लेकर आगे निकल जाती हैं. सुजैन छाता लेकर चली जाती हैं और ड्राइवर भीग जाता है, बस इसी बात ने यूजर्स को भड़का दिया है. वे सुजैन को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.

क्यों ट्रोल हो रहीं सुजैन खान?
वीडियो में सुजैन ऑल लैदर लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने जैकेट और पैंट पहनी है. लैदर बैग, शेड्स और ओपन हेयर में सुजैन स्टनिंग लग रही हैं. सुजैन का ये वीडियो वायरल हो रहा है. खुद छाता लेकर ड्राइवर को बारिश में भीगते छोड़ देने पर फैंस सुजैन को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बकवास, असंवेदनशीलव, छाता लिया और दूसरे इंसान को बारिश में यूं छोड़ दिया. लोग सुजैन खान के ड्राइवर को बेचारा ड्राइवर बता रहे हैं. 

पोल डांसिंग की क्वीन हैं ये एक्ट्रेसेस, जैकलीन से लेकर कृति खरबंदा का नाम शामिल
 

कई लोग सुजैन खान का सपोर्ट करते भी दिखे. उन्होंने ट्रोल्स की क्लास लगाते हुए हेटर्स को खूब खरी खोटी सुनाई. सुजैन खान कम ही हेटर्स के निशाने पर आती हैं. इस क्रिटिसिज्म पर अभी तक सुजैन की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है.

Advertisement

टेनिस स्टार लिएंडर पेस को डेट कर रही हैं किम शर्मा? गोवा ट्रिप की फोटोज वायरल

पर्सनल फ्रंट पर बात करें तो, अटकलें हैं कि सुजैन खान अली गोनी के बाई अरसलान गोनी को डेट कर रही हैं. दोनों की तरफ से इस पर कोई  कंफर्मेशन नहीं आई है. सुजैन खान की शादी ऋतिक रोशन से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया था. तलाक के बाद भी दोनों की अच्छी बॉन्डिंग है. इस शादी से उनके दो बेटे हैं. बेटों की परवरिश के लिए दोनों साथ आते हैं. चारों की साथ में तस्वीरें भी वायरल होती हैं.


 

Advertisement
Advertisement