scorecardresearch
 

फिल्मों में हिट हैं गणपति बप्पा, फैन्स की प्ले लिस्ट में शामिल हैं ये गाने

क्या आप जानते हैं कि गणेश भक्तों के फेवरेट बॉलीवुड गाने कौन से हैं? आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं.

Advertisement
X
फिल्म अग्नीपथ के गाने का एक सीन
फिल्म अग्नीपथ के गाने का एक सीन

भारत का शायद ही कोई ऐसा त्योहार हो जिस पर बॉलीवुड में गाने नहीं बने हों. आज पूरा देश जब गणेश चतुर्थी का जश्न मना रहा है तो ऐसे में बिना बॉलीवुड हिट गानों के ये जश्न कैसे पूरा हो सकता है. विसर्जन के समय भी जब गणेश भक्त अपनी टोली के साथ निकलते हैं तो डीजे पर बजने वाले गानों पर जमकर एन्जॉय करते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि गणेश भक्तों के फेवरेट बॉलीवुड गाने कौन से हैं? आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं. ऋतिक रोशन और संजय दत्त स्टारर फिल्म अग्नीपथ का गाना 'देवा श्री गणेशा' फैन्स की फेवरेट लिस्ट में सबसे ऊपर है. इस गाने पर विसर्जन के वक्त भक्त खूब जमकर एन्जॉय करते हैं.

फैन्स की फेवरेट लिस्ट में दूसरा पसंदीदा गाना है फिल्म एबीसीडी का "साड्डा दिल वी तू" रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म का गाना काफी लोकप्रिय है और हर बार गणेश उत्सव पर बजाया जाता है. क्योंकि इस गाने की बीट्स दमदार हैं तो इस पर परफॉर्म करने में भी आसानी होती है.

रितेश की फिल्म का ये गाना है पॉपुलर

रितेश देशमुख स्टारर फिल्म बैंजो का गाना बप्पा भी फैन्स को काफी पसंद है. फिल्म के इस गाने में सादगी भी है लेकिन डांस कराने लायक पर्याप्त रिदम भी. दर्शकों के पसंदीदा गानों में चौथे नंबर पर आता है फिल्म वास्तव का गाना "सिंदूर लाल चढ़ायो". एक सर्वे के मुताबिक ये चार गाने गणपति फेस्टविल में दर्शकों के पसंदीदा होते हैं.

Advertisement

इसी तरह से और भी बॉलीवुड के कई गाने हैं जो गणपति फेस्टविल पर खूब सुने जाते हैं. हम आपको यहां ऐसे ही कुछ गानों के बारे में बताने जा रहे हैं. गानों के लिँक नीचे दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement