scorecardresearch
 

Film Wrap: भिड़ू कहने पर देना होगा 2 करोड़ का जुर्माना, सिंगर ने धनुष-ऐश्वर्या को बताया 'चीटर'

बॉलीवुड से लेकर मनोरंजन की दुनिया में मंगलवार के दिन कई चीजें हुईं. जैकी श्रॉफ ने अपने फेवरेट वर्ड 'भिड़ू' को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की. एक्टर ने मांगी की कि भिड़ू शब्द कहने पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाया जाए. वहीं सिंगर सुचित्रा ने फेमस साउथ कपल रहे धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत को लेकर बड़ा दावा किया. जानें आज के दिन की बड़ी खबरें फिल्म रैप में.

Advertisement
X
जैकी श्रॉफ, धनुष, ऐश्वर्या रजनीकांत
जैकी श्रॉफ, धनुष, ऐश्वर्या रजनीकांत

बॉलीवुड से लेकर मनोरंजन की दुनिया में मंगलवार के दिन कई चीजें हुईं. जैकी श्रॉफ ने अपने फेवरेट वर्ड 'भिड़ू' को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की. एक्टर ने मांगी की कि भिड़ू शब्द कहने पर 2 करोड़ का जुर्माना लगाया जाए. वहीं सिंगर सुचित्रा ने फेमस साउथ कपल रहे धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत को लेकर बड़ा दावा किया. जानें आज के दिन की बड़ी खबरें फिल्म रैप में.

ब‍िना इजाजत भिड़ू बोला तो देना पड़ेगा 2 करोड़ का जुर्माना! जैकी श्रॉफ की हाई कोर्ट में याच‍िका

जैकी श्रॉफ ने उनकी आवाज, नाम और भिड़ू शब्द का बिना इजाजत इस्तेमाल करने पर रोक लगवा दी है. जैकी ने हाई कोर्ट में याचिका दी. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सभी लिंक्स को हटाने के आदेश दिए हैं. 

'भंसाली ने मुझे बार-बार Kiss किया', इमोशनल हुए हीरामंडी के 'उस्ताद जी', बोले- मुंह नमकीन कर दिया

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. सीरीज में 'उस्ताद जी' के किरदार में एक्टर इंद्रेश मलिक को भी काफी पसंद किया जा रहा है. एक्टर ने बताया कि सीरीज के प्रीमियर में संजय लीला भंसाली ने उन्हें गले लगाया था और उनके गाल पर कई बार kiss किया.

Advertisement

कपूर खानदान में आई दरार? बोनी कपूर से नाराज संजय, बोले- सब ब‍िजनेस है...

फिल्मी खानदान से होने के बावजूद संजय कपूर ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. भाई बोनी कपूर ने उन्हें फिल्म 'प्रेम' से लॉन्च किया था. लेकिन जल्द ही वो फ्लॉप साबित हुए. उम्मीद के मुताबिक उनका करियर नहीं चला. फिर उन्हें लीड रोल के बदले छोटे रोल्स मिलने लगे.

शादी में रहकर किसी तीसरे को डेट कर रहे थे धनुष-ऐश्वर्या, दोनों हैं 'चीटर', सिंगर का दावा

ऐश्वर्या रजनीकांत और एक्टर धनुष ने साल 2022 में एक दूसरे से अलग होने का ऐलान करके हर किसी को हैरान कर दिया था. दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया. लेकिन दोनों में से किसी ने भी कभी अपनी शादी टूटने की वजह नहीं बताई. लेकिन अब ऐश्वर्या रजनीकांत और धनुष के रिश्ते को लेकर सिंगर सुचित्रा ने शॉकिंग खुलासा किया है.

रणबीर कपूर की 'रामायण' होगी सबसे महंगी इंडियन फिल्म, 'ब्रह्मास्त्र' से ज्यादा है बजट

रामायण पर ही बेस्ड 'आदिपुरुष' को इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म माना जाता है. पहले ट्रेलर के बाद फिल्म पर दोबारा काम करके इसे रिलीज करने का बजट करीब 600 करोड़ रुपये बताया गया था. 'रामायण' अब बहुत बड़े मार्जिन से बाकी सभी महंगी इंडियन फिल्मों से आगे पहुंच गई है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement