scorecardresearch
 

Film Wrap: 54 की उम्र में एक्टर मुकुल देव का निधन, 'स्पिरिट' में तृप्ति ने दीपिका को किया रिप्लेस

शनिवार, 24 मई का दिन सिनेमा के फैंस के लिए शोक भरा था. इस दिन एक्टर मुकुल देव ने दुनिया को अलविदा कह दिया. मुकुल के अचानक जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण को तृप्ति डिमरी ने रिप्लेस किया. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.

Advertisement
X
मुकुल देव, तृप्ति डिमरी
मुकुल देव, तृप्ति डिमरी

शनिवार, 24 मई का दिन सिनेमा के फैंस के लिए शोक भरा था. इस दिन एक्टर मुकुल देव ने दुनिया को अलविदा कह दिया. मुकुल के अचानक जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई. वहीं संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'स्पिरिट' में दीपिका पादुकोण को तृप्ति डिमरी ने रिप्लेस किया. फिल्म रैप में पढ़ें बॉलीवुड, टेलीविजन समेत साउथ सिनेमा और हॉलीवुड की बड़ी खबरें.

Mukul Dev Passed Away: नहीं रहे मशहूर एक्टर मुकुल देव, 54 की उम्र में ली अंतिम सांस, सदमे में परिवार

फिल्मों और टीवी के जाने-माने एक्टर मुकुल देव का बीती देर रात निधन हो गया है. एक्टर ने 54 की उम्र में अंतिम सांस ली. मुकुल कुछ समय से बीमार थे. वो अस्पताल में भर्ती थे. मगर 23 मई की देर रात उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर की मौत से फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी को दुख पहुंचा है. 

दीपिका की डिमांड सुन दिखाया बाहर का रास्ता, तृप्ति बनीं वांगा की नई हीरोइन, हुआ ऐलान

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा और उनकी फिल्म 'स्पिरिट' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म से हाल ही में दीपिका पादुकोण बाहर हुई हैं. अब डायरेक्टर को अपनी नई हीरोइन मिल गई हैं. तेलुगू सुपरस्टार प्रभास संग वांगा अपनी इस नई फिल्म को बना रहे हैं. पहले इसमें दीपिका पादुकोण को हीरोइन के रूप में लिया गया था. हालांकि अब ऐलान हुआ है कि तृप्ति डिमरी इसकइ फीमेल लीड होंगी.

Advertisement

बिपाशा बसु का बढ़ा वजन देख हैरान लोग, पैप्स को देख एक्ट्रेस ने छुपाया चेहरा, Video

एक्ट्रेस बिपाशा बसु बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से वो फिल्मों से दूर है. जब से बिपाशा बसु मां बनी हैं, तब से वो अपनी बेटी की देखरेख में लगी रहती हैं. अक्सर वो सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती हैं.

कान्स से लौटीं ऐश्वर्या, बेटी आराध्या का थामा हाथ, ऑल ब्लैक लुक में छाईं बच्चन परिवार की बहू

कान्स फिल्म फेस्टिवल में जलवे बिखेरने के बाद ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन अब भारत लौट आई हैं. बीती देर रात ऐश्वर्या को बेटी आराध्या बच्चन संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. ऐश्वर्या और आराध्या को एयरपोर्ट पर देखकर पैप्स ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया.

22 साल की एक्ट्रेस ने गुपचुप की सगाई? तोड़ी चुप्पी, बोली- सच कहूं तो आखिर में सच्चाई...

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'तुझसे है राबता' से घर-घर में पॉपुलर हुईं 22 साल की रीम शेख सुर्खियों में आई हुई हैं. बीते दिनों रिपोर्ट्स आई थीं कि रीम ने एक्टर कृष गुप्ता से सगाई कर ली है. दोनों ने सीक्रेटली जयपुर में सगाई की है. अब एक्ट्रेस ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है. इंडिया फोरम्स संग बातचीत में रीम ने कहा- सच कहूं तो सच्चाई ये है कि मेरी सगाई हुई ही नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement