scorecardresearch
 

Mukul Dev Passed Away: नहीं रहे मशहूर एक्टर मुकुल देव, 54 की उम्र में ली अंतिम सांस, सदमे में परिवार

फिल्मों और टीवी के जाने-माने एक्टर मुकुल देव का बीती देर रात निधन हो गया है. एक्टर ने 54 की उम्र में अंतिम सांस ली. मुकुल कुछ समय से बीमार थे. वो अस्पताल में भर्ती थे. मगर 23 मई की देर रात उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर की मौत से फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी को दुख पहुंचा है.

Advertisement
X
नहीं रहे एक्टर मुकुल देव
नहीं रहे एक्टर मुकुल देव

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. फिल्मों और टीवी के जाने-माने एक्टर मुकुल देव का बीती देर रात निधन हो गया है. एक्टर ने 54 की उम्र में अंतिम सांस ली. एक्टर के निधन की खबर सामने आते ही सिनेमा जगत में शोक की लहर है. एक्टर के परिवार को भी तगड़ा झटका लगा है. 

बीमार थे मुकुल, चल रहा था इलाज

मुकुल देव के साथ 'सन ऑफ सरदार' फिल्म में काम कर चुके एक्टर विंदू दारा सिंह ने इंडिया टुडे \आज तक संग बातचीत में एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है. उन्होंने बताया कि मुकुल बीते कुछ समय से बीमार थे. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, जिसके बाद उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. 

विंदू दारा सिंह ने दुख जताते हुए कहा- मुकुल अब खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे. अपने माता-पिता की मौत के बाद मुकुल खुद को अलग-थलग कर रहे थे. वो घर से बाहर भी नहीं निकलते थे और किसी से भी नहीं मिलते थे.पिछले कुछ दिनों से मुकुल की तबीयत खराब चल रही थी और वो अस्पताल में भर्ती थे. वो एक अद्भुत व्यक्ति थे और हम सभी उन्हें याद करेंगे.

Advertisement

कब होगा मुकुल का अंतिम संस्कार?

मुकुल देव के निधन से उनका परिवार गहरे सदमे में है. मुकुल के भाई और एक्टर राहुल देव ने पोस्ट शेयर कर बताया कि मुकुल का निधन बीती रात दिल्ली में हुआ है. मुकुल का अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे दिल्ली में ही होगा. 

मुकुल देव के निधन से दुखी विंदू दारा सिंह

मुकुल देव के निधन से विंदू दारा सिंह को काफी दुख पहुंचा है. उन्होंने एक्टर संग अपना एक वीडियो शेयर करके दुख जताया है. विंदू ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- RIP ब्रदर मुकुल देव. आपके साथ बिताया हुआ समय हमेशा संजोकर रखूंगा और #SonOfSardaar2 में आपका अंतिम गाना होगा जहां आप दर्शकों में खुशी और आनंद फैलाएंगे और उन्हें हंसाते हुए लोटपोट कर देंगे.

एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल को लगा झटका

मुकुल की दोस्त और फेमस टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल को एक्टर के निधन से गहरा सदमा पहुंचा है. दीपशिखा ने मुकुल के साथ फोटो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट करके उन्हें याद किया है. 

 

इंडिया टुडे \ आजतक से बात करते हुए दीपशिखा ने बताया कि मुकुल ने कभी किसी से अपनी हेल्थ के बारे में बात नहीं की थी. उनका व्हाट्सएप पर एक फ्रेंड ग्रुप है, जहां वो लोग अक्सर बात करते थे. एक्ट्रेस इमोशनल होते हुए बोलीं- मैं सुबह उठी तो मुझे यह खबर मिली. मैं तब से उनके नंबर पर कॉल कर रही हूं, इस उम्मीद से कि वो फोन उठाएंगे.

Advertisement

 

 

फिल्मों और टीवी में मुकुल ने बनाई थी खास पहचान

दिल्ली में जन्मे मुकुल ने साल 1996 में टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो सबसे पहले सीरियल 'मुमकिन' में नजर आए थे.  उन्होंने दूरदर्शन के कॉमेडी बॉलीवुड काउंटडाउन शो 'एक से बढ़ कर एक' में भी काम किया था. उन्होंने 1996 में सुष्मिता सेन के साथ फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में अपनी जर्नी की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्होंने 'किला' (1998), 'वजूद' (1998), 'कोहराम' (1999) और 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ' (2001) सहित कई अन्य फिल्मों में काम करके फैंस का दिल जीता था. 

मुकुल को हिंदी और पंजाबी फिल्मों के साथ टेलीविजन और कई म्यूजिक एल्बम्स में भी अपने बेहतरीन काम से फैंस को इंप्रेस किया था. इसके अलावा मुकुल ने कुछ बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया था. फिल्म 'यमला पगला दीवाना' में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें 7वें अमरीश पुरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement