scorecardresearch
 

Farhan Akhtar के बर्थडे पर गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर ने शेयर की स्टनिंग फोटोज, किया विश

Farhan Akhtar B'day Spl: श‍िबानी दांडेकर ने एक्टर संग कुछ अनसीन खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में दोनों ब्लैक कलर के आउटफ‍िट में ट्व‍िन‍िंग करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ शिबानी ने फरहान के लिए छोटा सा नोट भी शेयर किया है.

Advertisement
X
श‍िबानी दांडेकर-फरहान अख्तर
श‍िबानी दांडेकर-फरहान अख्तर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फरहान अख्तर का बर्थडे आज
  • गर्लफ्रेंड श‍िबानी ने किया विश
  • शेयर की अनसीन फोटोज

एक्टर-डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फरहान अख्तर 9 जनवरी को अपना बर्थडे सेल‍िब्रेट कर रहे हैं. उनके जन्मद‍िन पर फरहान की गर्लफ्रेंड श‍िबानी दांडेकर ने एक्टर संग कुछ अनसीन खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. तस्वीरों में दोनों ब्लैक कलर के आउटफ‍िट में ट्व‍िन‍िंग करते नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ शिबानी ने फरहान के लिए छोटा सा नोट भी शेयर किया है. 

श‍िबानी ने लिखा 'My Foo, आने वाला साल तुम्हारे लिए और भी बेस्ट होने वाला है, हमेशा प्यार...हैप्पी बर्थडे.' इस छोटे से नोट के साथ श‍िबानी ने फरहान के लिए अपना प्यार और शुभकामनाएं जताई हैं. बात करें कपल की इन स्टन‍िंग फोटोज पर तो इसमें शिबानी थाई स्ल‍िट फुल स्लीव्स ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने पर्ल हूप्स और ओपन हेयर स्टाइल रखा है. फुटव‍ियर में श‍िबानी ब्लैक हाई हील्स पहनी दिखाई दीं. वहीं फरहान कंप्लीट ब्लैक लुक में नजर आए. 

पटौदी पैलेस में क्यों बदल जाता है Soha Ali Khan का नाम? बोलीं- 'कुक मुझे वहां दूसरे नाम से पुकारता है'

सेलेब्स ने कपल को किया कॉम्प्लीमेंट 

दोनों ने ब्लैक एंड व्हाइट लार्ज बैकग्रांउड के साथ कमाल का फोटोशूट करवाया है. इन तस्वीरों पर सेलेब्स ने भी तारीफों के पुल बांधे हैं. इल‍ियाना डिक्रूज, आस्था शर्मा, अद‍िति स‍िंह शर्मा ने फरहान को बथर्डे विश करने के साथ-साथ कपल को भी कॉम्प्लीमेंट किया है. 

Advertisement

अंदर से कैसा दिखता है Harnaaz Sandhu का Miss Universe न्यूयॉर्क अपार्टमेंट? देखें Video

मार्च में शादी की चर्चा 

रिपोर्ट्स हैं कि श‍िबानी और फरहान, इस साल मार्च में शादी करने वाले हैं. खबरों की मानें तो फरहान और शिबानी ने पहले ग्रैंड वेडिंग करने की प्लानिंग की थी. लेकिन कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए अब कपल ने वेड‍िंग प्लान्स में बदलाव किए हैं. वे शादी में सिर्फ करीब‍ियों को ही बुलाएंगे. कोरोना का कहर अगर कम नहीं हुआ तो फरहान और शिबानी 5 स्टार होटल के बजाए अपने घर पर ही परिवार की मौजूदगी में सादगी से शादी रचा सकते हैं. 

 

Advertisement
Advertisement