scorecardresearch
 

न्यू ईयर ईव पर BB फेम निशांत का हुआ एक्सीडेंट, गहरे गड्ढे में गिरी गाड़ी, बुलानी पड़ी क्रेन

निशांत सिंह मलखानी ने बताया, “किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं, मुझे चोट क्या कोई खंरोच भी नहीं आई है. मैं पूरी तरह से ठीक हूं. लेकिन मेरी गाड़ी पूरी तरह से खराब हो चुकी है, जिसे उठाने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा. मां का आशीर्वाद और भगवान का साथ होने से ही मैं बच पाया हूं.”

Advertisement
X
निशांत सिंह मलखानी
निशांत सिंह मलखानी

बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट निशांत सिंह मलखानी का एक्सिडेंट हो गया है. वह मुंबई से जैसलमेर जा रहे थे और रास्ते में उनका एक्सीडेंट हुआ. हालांकि निशांत सुरक्षित हैं, लेकिन उनकी गाड़ी की हालत काफी बुरी हो गई है. अपने एक्सीडेंट का पूरा किस्सा शेयर करते हुए निशांत सिंह मलखानी ने बताया कि जब पूरा देश न्यू ईयर सेलिब्रेशन में व्यस्त होने वाला था, उससे एक मिनट पहले ही उनका एक्सिडेंट हुआ था. 

निशांत ने सुनाया एक्सीडेंट का किस्सा

जयपुर टाइम्स संग बातचीत के दौरान भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए निशांत सिंह मलखानी कहते हैं, “किसी बात की चिंता करने की जरूरत नहीं, मुझे चोट क्या कोई खंरोच भी नहीं आई है. मैं पूरी तरह से ठीक हूं. लेकिन मेरी गाड़ी पूरी तरह से खराब हो चुकी है, जिसे उठाने के लिए क्रेन को बुलाना पड़ा. मां का आशीर्वाद और भगवान का साथ होने से ही मैं बच पाया हूं.”

सीरियल गुड्डन तुमसे न हो पाएगा में काम कर चुके निशांत सिंह मलखानी खुद ड्राइव कर रहे थे, तभी गलत साइड आ रही गाड़ी ने उनकी गाड़ी को तेज हिट किया. निशांत बताते हैं- मैं ड्राइव कर रहा था तभी अचानक से गलत साइड पर सामने से गाड़ी को आते देखा. सड़क थोड़ी कम चौड़ी थी और सभी को बचाने के लिए मैंने गाड़ी सड़क के किनारे उतारी, जिसके चक्कर में मेरी गाड़ी एक गहरे गड्ढे में जा गिरी. हम सभी सुरक्षित हैं और किसी को भी चोट नहीं आई है. जिस इंसान ने हमारी गाड़ी को अपनी गाड़ी से हिट किया था वह फरार हो गया था. किसी तरह बाद में हम सभी होटल पहुंच सके. 

Advertisement

पहली बार रोड ट्रिप पर जा रहे थे निशांत

निशांत आगे कहते हैं, ''मेरे लिए यह काफी शॉकिंग था, क्योंकि एक्सिडेंट 11:59 पर हुआ. एक मिनट पहले जब सभी लोग न्यू ईयर का जश्न मनाने वाले थे.'' बता दें कि निशांत पहली बार रोड ट्रिप पर दोस्तों संग निकले थे. निशांत ने कहा, ''मैंने कभी रोड ट्रिप नहीं की. जब मेरे पास जैसलमेर का काम आया तो मैंने सोचा कि मैं ड्राइव करके जाऊंगा, साथ में कुछ दोस्तों को भी ले लूंगा. काम के बाद हम सभी ने इस ट्रिप को आगे बढ़ाने का फैसला लिया था. सोचा था कि न्यू ईयर राजस्थान में सेलिब्रेट करेंगे, पर ऐसा हो गया.'' 

देखें: आजतक LIVE TV 

निशांत का परिवार दिल्ली में रहता है और एक्सिडेंट के बारे में सुनकर सभी काफी चिंतित हो गए थे. इस बारे में निशांत ने कहा, ''मेरी मां यह सब सुनकर रोने लगी थीं. मैंने उन्हें समझाया और कहा कि मैं ठीक हूं, वापस आकर उनसे मिलने आऊंगा, जिससे वह मुझे देख सकें और तसल्ली कर सकें कि मैं ठीक हूं.''

 

Advertisement
Advertisement