scorecardresearch
 

बॉयफ्रेंड संग आलिया कश्यप के रिलेशन को हुए 1 साल, शेयर किया रोमांटिक वीडियो

आलिया ने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोयर के साथ एक साल पूरे होने का जश्न मनाया. उन्होंने इस मौके पर शेन के साथ बिताए पलों का मोंटाज वीड‍ियो शेयर किया है.

Advertisement
X
आल‍िया कश्यप बॉयफ्रेंड शेन के साथ
आल‍िया कश्यप बॉयफ्रेंड शेन के साथ

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आल‍िया कश्यप अपने पर्सनल रिलेशनश‍िप को लेकर काफी ओपन रहती हैं. हाल ही में आलिया ने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोयर के साथ एक साल पूरे होने का जश्न मनाया. उन्होंने इस मौके पर शेन के साथ बिताए पलों का मोंटाज वीड‍ियो शेयर किया है. इस रोमांट‍िक वीड‍ियो में आल‍िया और शेन की मस्ती और रोमांस दोनों नजर आ रहे हैं. 

आल‍िया ने वीड‍ियो को शेयर कर लिखा- 'बेस्ट 365 दिन मेरे बेस्ट फ्रेंड के साथ जिसे मैं किसी भी कीमत पर नहीं बदलना चाहूंगी. मुझे बिना शर्त प्यार करने के लिए और प्यार जताने के लिए थैंक्यू. I love You Forever #1year'. दोनों के फैंस ने इस पोस्ट पर रिएक्शन दिया है. किसी ने उन्हें अपना फेवरेट कपल तो किसी ने उन्हें मोस्ट एडोरेबल का टाइटल दिया है. 


गर्लफ्रेंड से मिलने भारत आए थे शेन 

इससे पहले आल‍िया ने एक यूट्यूब वीड‍ियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि शेन उनसे मिलने भारत आए थे. शेन आल‍िया और उनके पापा अनुराग के साथ ही स्टे करते हैं. वीड‍ियो में देखा जा सकता है कि शेन ने पहली बार भारतीय खाने का स्वाद चखा था. पानी पुरी खाते हुए उनका रिएक्शन लोगों को काफी पसंद आया था. 

Advertisement

सिर से पांव तक मिट्टी में लिपटी ये मशहूर एक्ट्रेस, जिसे लोग समझे स्टैच्यू 

ऐसे हुई थी शेन-आल‍िया की मुलाकात 

आल‍िया ने बताया कि वे शेन से पांच हफ्तों के बाद मिल रही हैं. वे दोनों एक डेट‍िंग ऐप के जर‍िए मिले थे. आल‍िया अक्सर शेन के साथ अपने प्यार भरे लम्हों को साझा करती रहती हैं. उनकी केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद है. बता दें आल‍िया के रिलेशन की तरह ही उनका यूट्यूब ब्लॉग को भी एक साल हो गए हैं. उन्होंने साल भर पहले इसकी शुरुआत की थी. यूट्यूब ब्लॉग पर वे अपनी जिंदगी से जुड़ी बातें शेयर करती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement