scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

तारा सुतारिया से ब्रेकअप रूमर्स के बाद पहली बार दिखे वीर पहाड़िया, झुकी नजरों ने बयां किया दर्द!

अकेले दिखे वीर पहाड़िया
  • 1/9

जब से एक्टर वीर पहाड़िया और तारा सुतारिया ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था, तब से फैंस उन पर खूब प्यार बरसा रहे थे. लेकिन हाल ही में उनके ब्रेकअप की खबरें सुर्खियों में आईं. अब वीर अकेले एक ट्रिप से लौटते हुए दिखे. हालांकि, उनके साथ उनके भाई शिखर पहारिया और उनकी गर्लफ्रेंड, जान्हवी कपूर भी थीं. (Photo: Instagram/@tarasutaria)

वीर पहाड़िया अकेले दिखे
  • 2/9

हाल ही में तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की खबरें आने लगीं. अब आज 10 जनवरी, 2026 को एक्टर को एक छोटी सी ट्रिप से अकेले लौटते हुए देखा गया. (Photo: Yogen Shah)
 

 एयरपोर्ट पर वीर पहाड़िया
  • 3/9

मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर वीर पहाड़िया को तारा से ब्रेकअप की खबरों के बीच पहली बार देखा गया. वो मोबाइल पर किसी से बात करते दिखे. (Photo: Yogen Shah)

Advertisement
वीर पहाड़िया दिखे नाखुश
  • 4/9

एयरपोर्ट पर वीर के चेहरे पर जरा भी खुशी नजर नहीं आई. नजरें झुका कर मायूस चेहरे के साथ वो एयरपोर्ट पर दिखे. सोशल मीडिया पर उनकी ये फोटो काफी वायरल है. (Photo: Yogen Shah)
 

जान्हवी के साथ वीर
  • 5/9

इसके तुरंत बाद उनके भाई शिखर पहाड़िया और उनकी गर्लफ्रेंड जान्हवी कपूर, वीर के साथ उसी गाड़ी में बैठते हुए दिखे. ऐसा लगता है कि तीनों तारा के बिना एक साथ ट्रिप पर गए थे. (Photo: Yogen Shah)

 तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया
  • 6/9

गौरतलब है कि कुछ हफ्ते पहले तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को AP ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट में देखा गया था. जहां उनका वीडियो काफी वायरल हुआ. (Photo: Instagram/@tarasutaria)

तारा सुतारिया और एपी ढिल्लों
  • 7/9

तारा और AP ढिल्लों ने खूब मस्ती की. इसके बाद एक क्लिप वायरल हुई. जिसमें एपी ढिल्लों ने तारा को किस किया. उसके बाद वीर का रिएक्शन काफी वायरल हुआ. (Photo: Instagram/@tarasutaria)

 वीर और तारा
  • 8/9

हालांकि बाद में वीर और तारा ने उन ट्रोलर्स को जवाब दिया था जिन्होंने AP ढिल्लों के मुंबई कॉन्सर्ट से उनका वीडियो सर्कुलेट किया था. इसे डर्टी पीआर गेम बताया था. (Photo: Instagram/@tarasutaria)

अकेले दिखे वीर पहाड़िया
  • 9/9

अब इन सब के बीच फिल्मफेयर ने इस बात की पुष्टि की है कि तारा और वीर ब्रेकअप हो गया है. अब वीर को पहली बार तारा के बिना देखा गया. हालांकि तारा और वीर ने ऑफिशियल अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है. (Photo: Yogen Shah)
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement