scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

1 करोड़ का चूल्हा-लाखों का मार्बल, नए घर के लिए अनन्या की बहन की डिमांड, पति नाराज

अलाना पांडे
  • 1/12

अनन्या पांडे की कजिन और यूट्यूबर अलाना पांडे जल्द नए घर में शिफ्ट होने वाली हैं. अलाना अपने पति आइवर मैक्रे के साथ मिलकर अपने नए 5 बेडरूम हाउस को रेनोवेट करवा रही हैं. ऐसे में कपल रॉ मटेरियल्स लेने और कुछ सामान शॉर्टलिस्ट करने के लिए बाहर निकला.

All Photos: Instagram/@alannapanday

अलाना पांडे
  • 2/12

अपने लेटेस्ट व्लॉग वीडियो में अलाना और आइवर, दर्शकों को एक लंबी शॉपिंग स्प्री पर अपने साथ ले गए. यहां मार्बल, रेफ्रिजरेटर और स्टोव जैसी चीजें उन्होंने देखी. इनमें से कुछ चीजों की कीमत जानकर कपल की आंखें फटी रह गईं. ये चीजें 60 लाख रुपये से लेकर लगभग 1 करोड़ रुपये तक की थीं.

अलाना पांडे
  • 3/12

व्लॉग की शुरुआत में अलाना पांडे ने बताया, 'हम ऑफिशियली रेनोवेशन के लिए सारे रॉ मटेरियल्स खरीदने जा रहे हैं. इसमें स्टोन, मार्बल, फ्लोरिंग और अप्लायंसेज शामिल है. ये एक लंबा शॉपिंग वीक होने वाला है.' इसपर आइवर ने हंसते हुए कहा, 'सारे महंगे सामान हैं.'

Advertisement
अलाना पांडे
  • 4/12

अलाना ने बताया, 'अगर आप सोच रहे हैं कि रेनोवेशन में पैसा सच में कहां उड़ता है, तो वो तब शुरू होता है जब आप रॉ मटेरियल खरीदना शुरू करते हैं.' फिर आइवर ने प्रीमियम क्वालिटी मटेरियल चुनने की वजह बताई और कहा, 'ये हमारे घर की वैल्यू बढ़ाएगा. हां, ये वो घर है जिसमें हम रहने वाले हैं, लेकिन ये एक इन्वेस्टमेंट भी है. इसलिए हम इसे उस नजरिए से भी देख रहे हैं.' 

अलाना पांडे
  • 5/12

उन्होंने आगे कहा, 'हम कोशिश कर रहे हैं कि बजट के अंदर ही रखें, लेकिन अगर मटेरियल बेहतर है तो थोड़ा ऊपर जाना पड़े तो हम उसके लिए तैयार हैं.' उनका पहली स्टॉप एक मार्बल स्टोर था, जहां 5000 से ज्यादा ऑप्शन्स थे. कई स्लैब्स देखने के बाद वे एक मार्बल पर रुके जिसकी कीमत 7,000 डॉलर प्रति स्लैब यानी लगभग 6.32 लाख रुपये थी.

अलाना पांडे
  • 6/12

अलाना ने बताया, 'ये 7,000 डॉलर प्रति स्लैब है, और हमें किचन के लिए पांच और बाथरूम के लिए पांच चाहिए.' इसका मतलब है कि कपल को कुल 70,000 डॉलर यानी लगभग 63 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे. आइवर ने मजाक में कहा, 'वाह, मैं वीडियो के नीचे डोनेशन लिंक डाल दूंगा.'

अलाना पांडे
  • 7/12

हालांकि कपल ने साफ किया कि ये उनकी फाइनल वो मार्बल चॉइस नहीं है, क्योंकि अभी तीन और मार्बल स्टोर्स में अपॉइंटमेंट बाकी हैं. वे पांच अलग-अलग मार्बल शॉर्टलिस्ट करने वाले हैं और क्वालिटी, डिजाइन संग प्राइस की तुलना करके फाइनल डिसीजन लेंगे.

अलाना पांडे
  • 8/12

इसके बाद दोनों किचन अप्लायंसेज खरीदने निकले. अलाना बोलीं, 'हम किचन के लिए अप्लायंसेज शॉपिंग करने जा रहे हैं. जो कुछ भी चाहिए, फ्रिज, स्टोव, डिशवॉशर सब.' आइवर ने मजाक उड़ाया, 'मुझे नहीं पता था कि फ्रिज भी कार जितना महंगा हो सकता है. जो फ्रिज हम चाहते हैं, वो मेरी पहली कार जितना महंगा है.'
 

अलाना पांडे
  • 9/12

कई ऑप्शन्स देखने के बाद कपल ने थर्माडोर रेफ्रिजरेटर चुना, जिसकी कीमत 16,000 डॉलर यानी लगभग 14.4 लाख रुपये थी. अलाना ने अपनी पसंद की वजह भी बताई. उन्होंने कहा, 'हम अप्लायंसेज को पैनल कर रहे हैं. मुझे बस इसका लुक बहुत पसंद है. ये कैबिनेट्स के साथ बिल्कुल ब्लेंड हो जाएगा.'

Advertisement
अलाना पांडे
  • 10/12

फिर वे स्टोव शॉपिंग पर गए, जहां अलाना ने एक लग्जरी मॉडल देखते ही कहा, 'ये ही मैं लूंगी.' आइवर भी सहमत हुए कि ये बहुत शानदार लग रहा है. कीमत का अंदाजा लगाते हुए आइवर ने 40,000 डॉलर कहा और अलाना ने 30,000–35,000 डॉलर के बीच बताया. फिर स्टोर के रिप्रेजेंटेटिव ने इसकी असली कीमत बताई, जो कि 90,000 या 120,000 डॉलर यानी लगभग 81 लाख से 1.1 करोड़ रुपये थी. आइवर ने तुरंत कहा, 'ये तो बिल्कुल पागलपन है.' वहीं अलाना हैरान रह गईं.

अलाना पांडे
  • 11/12

आखिरकार वे ज्यादा प्रैक्टिकल स्टोव ऑप्शन्स की तरफ बढ़े जिनकी कीमत 12,000 डॉलर यानी लगभग 10.8 लाख रुपये के आसपास थी. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि उन्होंने अंत में कौन-सा स्टोव लिया. अप्लायंस शॉपिंग खत्म करते हुए आइवर ने कहा, 'हमें थर्माडोर फ्रिज पसंद है, तो वो हम लेंगे.' अलाना ने कहा, 'हम वो G-Wagon स्टोव बिल्कुल नहीं ले रहे.'

अलाना पांडे
  • 12/12

अंत में दोनों ने किचन और बाथरूम के लिए मार्बल फाइनल कर लिया, लेकिन उसकी कीमत नहीं बताई. दोनों ने दर्शकों से वादा किया कि आने वाले वीडियो में रेनोवेशन प्रोसेस की पूरी डिटेल दिखाएंगे. बता दें कि अलाना पांडे, 'सैयारा' एक्टर अहान पांडे की बड़ी बहन हैं.

Advertisement
Advertisement