scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

वरुण-नताशा के संगीत में करण जौहर होंगे होस्ट, आलिया-जाह्नवी का होगा डांस

वरुण-नताशा
  • 1/8

एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी को शादी करने जा रहे हैं. अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने से पहले शनिवार को ये कपल अपनी संगीत सेरेमनी जमकर एन्जॉय करने वाला है.

करण
  • 2/8

संगीत सेरेमनी को खास बनाने की पूरी जिम्मेदारी डायरेक्टर करण जौहर को सौंप दी गई है. एक न्यूज पोर्टल की खबर के मुताबिक वरुण-नताशा की संगीत नाइट खुद करण ऑर्गेनाइज करने जा रहे हैं.

करण
  • 3/8

इस सब के अलावा उस खूबसूरत शाम के होस्ट भी करण ही होने वाले हैं. इंडस्ट्री में करण को बेस्ट पार्टी ऑर्गेनाइज करने के लिए जाना जाता है. ऐसे में वरुण-नताशा की संगीत सेरमनी में उनका सक्रिय भूमिका निभाना हैरान नहीं करता है.

Advertisement
जाह्नवी कपूर
  • 4/8

बताया तो ये भी जा रहा है कि इस संगीत फंक्शन में आलिया भट्ट और जाह्नवी कपूर की डांस परफॉर्मेंस होने जा रही है. दोनों बॉलीवुड के हिट नंबरों पर थिरकती दिख सकती हैं.

अर्जुन
  • 5/8

इस लिस्ट में एक्टर अर्जुन कपूर का नाम भी सामने आ हा है. वे भी वरुण के संगीत में एक स्पेशल परफॉर्मेंस दे सकते हैं. इस संगीत नाइट को लेकर जब से ये इनसाइड डिटेल्स सामने आई हैं, फैन्स का उत्साह अलग ही लेवल पर है.

करण
  • 6/8

खबर ये भी है कि खुद करण जौहर भी होस्टिंग के साथ-साथ डांस करने वाले हैं. उन्होंने इस संगीत नाइट को यादगार बनाने की पूरी तैयारी कर रखी है. हर तरह के इंतजाम पहले ही हो चुके हैं.

वरुण-नताशा
  • 7/8

वैसे वरुण-नताशा की शादी के लिए इतनी तैयारी जरूर हो रही है, लेकिन उनके इन कार्यक्रम को एकदम सीक्रेट रखा जा रहा है. स्टाफ को फोन ना इस्तेमाल करने की नसीहत दी गई है, वहीं तस्वीरें क्लिक करना भी मना है.

वरुण-नताशा
  • 8/8

खबरें तो ऐसी भी हैं कि वरुण नताशा की शादी में शाहरुख और सलमान खान तो आते दिख जाएंगे. लेकिन बच्चन परिवार से शायद ही कोई शिरकत करता दिखे.

Advertisement
Advertisement