scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

पान सिंह तोमर देखने के बाद बाबिल का बयान, '40 की उम्र में भी मुझसे ज्यादा एनर्जी थी'

इरफान
  • 1/8

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान तो आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी क्वालिटी का सिनेमा दर्शकों को हर पल उनकी कम महसूस करवा रहा है. एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में से एक से बढ़कर एक फिल्म की थी.

इरफान
  • 2/8

ऐसी ही एक फिल्म थी पान सिंह तोमर जिसका निर्देशन एक्टर के जिगरी दोस्त तिग्मांशु धूलिया ने किया था. इस फिल्म में इरफान ने जिस तरह की अदाकारी की थी, वो देख सभी इंप्रेस रह गए थे.

इरफान
  • 3/8

अब इस बेहतरीन फिल्म को एक बार फिर दर्शकों को दिखाया गया. हाल ही में International Film Festival of India में इरफान की इस खास फिल्म की स्क्रीनिंग की गई.

Advertisement
बाबिल
  • 4/8

इस मौके पर इरफान खान की पत्नी सुतपा सिकदर और बेटा बाबिल मौजूद रहे. दोनों ने स्टेज पर खड़े होकर इमोशनल स्पीच भी दी और इस महान कलाकार खूबसूरत अंदाज में ट्रिब्यूट दिया.
 

बाबिल
  • 5/8

बाबिल अपने पिता की पान सिंह तोमर देख खासा भावुक हो गए. उन्होंने तारीफ करते हुए बड़ी बात कही. उनकी नजरों में इरफान खान 40 साल की उम्र में भी उनसे ज्यादा एनर्जी रखते थे.

बाबिल
  • 6/8

वे कहते हैं- IFFI का शुक्रिया कि उन्होंने हमे फिर पान सिंह तोमर देखने का मौका दिया. ये खूबसूरत अनुभव था. मुझे ये कहते हुए बहुत खुशी होती है कि मेरे पिता एक ऐसे इंसान थे जिनके अंदर 40 साल की उम्र में भी बहुत एनर्जी थी. वे मुझसे भी ज्यादा एक्टिव रहते थे.

बाबिल
  • 7/8

वहीं इरफान की पत्नी भी इस मौके इमोशनल नजर आईं. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वे काफी गर्व महसूस करती हैं. उन्होंने कहा- इरफान की आंखों में हमेशा सपने दिखते थे. इरफान बहुत जल्द फिनिश लाइन क्रास कर गए. लेकिन उन्होंने शानदार पारी खेली. उन पर गर्व है.

इरफान
  • 8/8

मालूम हो कि पान सिंह तोमर 2010 में रिलीज हुई थी. 11 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म ने इरफान को काफी लोकप्रियता दी थी. उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड तक मिला था.
 

Advertisement
Advertisement