scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

गानों से लेकर फिल्मों तक, रीमेक के सहारे करियर बढ़ाएंगे वरुण धवन?

वरुण धवन
  • 1/9

एक्टर वरुण धवन ने साल 2012 में बॉलीवुड में कदम रखा था. करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से उनके करियर को वो शुरुआत मिल गई जो शायद हर सेलेब अपने लिए चाहता है.

वरुण धवन
  • 2/9

लेकिन अब जब एक्टर के फिल्मी करियर को इतने साल हो गए हैं, तब ये बात भी देखने में आती है कि वरुण धवन ने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है जो असल में किसी दूसरी ही फिल्म की रीमेक है.

वरुण धवन
  • 3/9

उन्होंने तो अपनी फिल्म में कई ऐसे गाने भी कर लिए हैं जो या तो पुराने गानों का रीमेक हैं या फिर उनका रीमिक्स वर्जन. ऐसे में वरुण का आधा करियर तो इन रीमेक्स पर भी डिपेंड करता है.

Advertisement
वरुण धवन
  • 4/9

अब ये सवाल तो आता ही है कि क्या वरुण धवन अपने करियर को रीमेक्स पर ही निर्भर रखना चाहते हैं. अब एक्टर इस बात का जवाब शायद ही देना चाहेंगे,लेकिन उनकी फिल्मों का चलन दिखाता है कि ये उनके करियर का एक अहम हिस्सा जरूर रहने वाला है.
 

वरुण धवन
  • 5/9

वरुण धवन की क्रिसमस पर फिल्म कुली नंबर 1 रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं जिन्होंने 25 साल पहले गोविंदा संग पहले ही ये फिल्म बना रखी है. अब वे अपने बेटे संग भी इसी फिल्म को दोबारा लेकर आ गए हैं.

वरुण धवन
  • 6/9

इससे पहले जुड़वा 2 के दौरान भी वरुण धवन के करियर को डेविड धवन ने सहारा दिया था. बेटे की कॉमेडी छवि को मजबूत करने के लिए उन्होंने सलमान खान की जुड़वा का रीमेक बना डाला. ये अलग बात है कि लोगों ने वरुण को खास पसंद नहीं किया था.

वरुण धवन
  • 7/9

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि डेविड धवन ने जो 'मैं तेरा हीरो' बनाई थी, असल में वो भी एक रीमेक है. बस फर्क इतना है कि वो साउथ फिल्म Kandireega की रीमेक है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन किया था.

वरुण धवन
  • 8/9

वरुण की फिल्मों में जो गाने देखने को मिलते हैं, कई बारे वे भी 80s और 90s के ओरिजनल गानों के रीमेक होते हैं. आपको वरुण की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया तो याद ही होगी, उस फिल्म 'तम्मा तम्मा' जैसे शानदार गाने का रीमेक लाया गया था. दर्शकों ने उसे नकार दिया था.

वरुण धवन
  • 9/9

एक्टर की फिल्म में तो पंजाबी गानों के भी रीमेक लाए गए हैं. स्ट्रीट डांसर 3 में जो 'Illegal Weapon 2.0' गाना था, वो भी असल में एक रीमेक था. उस फिल्म में वरुण ने श्रद्धा कपूर संग काम किया था.

Photo Credit- Varun Dhawan Instagram

Advertisement
Advertisement
Advertisement