scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Christmas 2020: सोहा अली खान से करिश्मा कपूर तक, सेलेब्स कर रहे हैं खास तैयारी

सुष्मिता
  • 1/8

क्रिसमस के आते ही नए साल की खुशी और रौनक दोनों देखने को मिलने लगती हैं. लेकिन अब जब कोरोना ने सभी को घेर रखा है, ऐसे में सेलिब्रेशन भी छोटी रहेंगी और जोश को भी कंट्रोल में रखना पड़ेगा. इस संयम बॉलीवुड सेलेब्स भी कुछ ऐसा ही करते दिख रहे हैं.

सोहा अली खान
  • 2/8

एक्ट्रेस सोहा अली खान क्रिसमस के मौके पर अपनी बेटी इनाया संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करने वाली हैं. उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर कर ये बताया है. उन्होंने अपनी बेटी को सांता ड्रेस भी पहना रखी है.

समीरा रेड्डी
  • 3/8

एक्ट्रेस समीरा रेडी फिल्मों से दूर जरूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहती हैं. वे लगातार अपने बच्चों संग कुछ ना कुछ पोस्ट करती रहती हैं. अब जब क्रिसमस करीब है, ऐसे में एक तरफ समीरा अपनी बेटी को तैयार कर रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ अपने बेटे संग कुकिंग कर रही हैं.

Advertisement
सुष्मिता
  • 4/8

सुष्मिता सेन भी अपने बच्चों संग ही क्रिसमस और नए साल का त्योहार मनाने जा रही हैं. हमेशा पूरी दुनिया घूमने में इंट्रेस्ट रखने वालीं सुष्मिता सेन ने इस बार एक फोटो के जरिए सभी को मैसेज दिया है. अपनी बेटियों संग पोज करते हुए उन्होंने बताया है कि हमे 'उम्मीद' का जश्न हमेशा मनाना चाहिए.

करिश्मा
  • 5/8

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी क्रिसमस ट्री के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. रेड आउटफिट में बैठीं करिश्मा चाय का लुत्फ उठा रही हैं. उन्होंने एक फनी कैप्शन भी लिख दिया है.

तीजे सिंधू
  • 6/8

करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी तीजे सिंधु के घर तो तीसरी बार खुशियों ने दस्तक दी है. उनके घर नन्ही परी ने जन्म लिया है. ऐसे में इस बार क्रिसमस उनके लिए काफी खास होने वाला है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपना अनुभव बताया है.
 

अमिताभ बच्चन का परिवार
  • 7/8

बच्चन परिवार भी क्रिसमस के लिए एकदम तैयार दिखाई दे रहा है. जरा इस खूबसूरत फोटो को देखिए जहां पर पूरा परिवार साथ में फोटो क्लिक करवा रहा है. इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है.
 

Photo Credit- Celebs Instagram

वरुण-सारा
  • 8/8

वैसे इस समय वरुण और सारा के लिए भी ये क्रिसमस बहुत खास होने वाली है. दोनों की फिल्म कुली नंबर 1 रिलीज हो रही है. ऐसे में अगर ये हिट होती है तो दोनों का नया साल शानदार बन जाएगा.

Advertisement
Advertisement