scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

घर में ही मिनी वंडरलैंड बना रहीं कसौटी फेम एक्ट्रेस एरिका, ऐसे मनाएंगी क्रिसमस का त्योहार

एरिका फर्नांडिस
  • 1/8

क्रिसमस के त्यौहार में बस कुछ ही वक्त रह गया है. टीवी स्टार्स हों या बॉलीवुड सितारे, सभी तैयारियों में लगे हुए हैं. ऐसे ही सितारों में से एक हैं कसौटी जिंदगी की फेम एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस. एरिका इस बार अपने नए घर में ही क्रिसमस का त्योहार मनाने वाली हैं. क्रिसमस के त्यौहार को लेकर एरिका फर्नांडिस ने काफी तैयारियां की हैं.

एरिका फर्नांडिस
  • 2/8

इसी बीच एरिका फर्नांडिस ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वे घर को सजाने में लगी हुईं हैं. एक तस्वीर में वे क्रिसमस ट्री को सजा रहीं हैं, तो दूसरी में उनका पेट डॉग क्रिसमस ट्री के सामने बैठा है. 

एरिका फर्नांडिस
  • 3/8

हाल ही में एक इंटरव्यू में एरिका ने बताया, इस साल त्योहार मेरे लिए बहुत अलग और खास होने वाला है. ये त्यौहार मेरे अपने घर में पहला क्रिसमस होगा, और घर पर बिताने के लिए काफी समय होगा. मैं अपने और अपने परिवार के लिए खुशी भरा माहौल बनाने जा रहीं हूं"

Advertisement
एरिका फर्नांडिस
  • 4/8

मैंने पहले से ही क्रिसमस ट्री को सजाना शुरू कर दिया है, एरिका ने ETimes के साथ एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपने नए घर में एक जादुई विंटर वंडरलैंड बना रहीं हैं. जिसको मैं सजावट के बाद साझा करूंगी. 
 

एरिका फर्नांडिस
  • 5/8

एरिका फर्नांडीस के लिए क्रिसमस का त्यौहार एक्स्ट्रा स्पेशल होगा, क्योंकि उनके माता-पिता और उनका भाई भी उनके नए घर में साथ होंगे. एरिका अपने परिवार वालों के साथ ये त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाने वाली हैं. 

एरिका फर्नांडिस
  • 6/8

एरिका ने बताया, "मेरा भाई जो अबू धाबी में काम कर रहा है, वो जल्द ही आने वाला है, और मेरे माता-पिता भी जल्द ही मेरा साथ देंगे. केक बेक करना इस साल मेरे लिए काफी खुशी की बात होगी, क्योंकि ये हर साल मेरी मां करतीं हैं."

एरिका फर्नांडिस
  • 7/8

हाल ही में एरिका को इंटरनेशनल आइकॉनिक अवार्ड्स में देखा गया था. जिसमें अन्य सितारों के अलावा एरिका फर्नांडिस भी मौजूद थीं इस अवार्ड फंक्शन में 'कसौटी जिंदगी के 2' फेम एरिका फर्नांडिस ने धांसू एंट्री मारी थी.  उनके इस अंदाज को लोग देखते ही रह गए. 

एरिका फर्नांडिस
  • 8/8

बता दें एरिका फर्नांडिस टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री में से एक हैं. एरिका दो शोज में अहम किरदार निभा चुकी हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. साथ में यूट्यूब पर अपनी वीडियोज भी साझा करती रहती हैं. 

Advertisement
Advertisement