scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

OTT Release This Week: गुदगुदाने आ रहा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो', ओटीटी पर छाईं ये फिल्में-वेब सीरीज

द ग्रेट इंडियन कपिल शो, डिटेक्टिव शेरदिल
  • 1/8

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का इंतजार फैन्स बेसब्री से कर रहे थे. इस शनिवार शो के तीसरे सीजन का पहला एपिसोड आने वाला है. इसमें सलमान खान मेहमान बनकर आएंगे. सबको गुदगुदाएंगे. इसके अलावा दिलजीत दोसांझ की 'डिटेक्टिव शेरदिल' और इमरान हाशमी की 'ग्राउंड जीरो' भी ओटीटी पर रिलीज हुई है. 

डिटेक्टिव शेरदिल
  • 2/8

दिलजीत दोसांझ की काफी समय बाद कोई फिल्म आई है. जी5 पर 'डिटेक्टिव शेरदिल' रिलीज हुई है. अगर आपको कुछ कॉमेडी जॉनर में देखना है तो इसे देख सकते हैं. 

ग्राउंड जीरो
  • 3/8

इंडियन पार्लियामेंट पर साल 2001 में अटैक हुआ था. इस सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'ग्राउंड जीरो' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो गई है. इमरान हाशमी इसमें बतौर लीड नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
केरल क्राइम फाइल्स सीजन 2
  • 4/8

जियो हॉटस्टार पर वेब सीरीज 'केरल क्राइम फाइल्स' का दूसरा सीजन आ गया है. इसमें एक महिला पुलिस की कहानी दिखाई गई है जो स्टेशन से किडनैप हो जाती है. 

द ट्रेटर्स
  • 5/8

करण जौहर का रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' के नए एपिसोड्स रिलीज हो चुके हैं. इस बार पता लगेगा कि कौन असली ट्रेटर है और क्या बाकी के कंटेस्टेंट्स एल्नाज और यूट्यूबर का पर्दाफाश कर पाएंगे या नहीं. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो
  • 6/8

कपिल शर्मा का हिट शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन आ रहा है. शनिवार के दिन आप इसके नए एपिसोड कन्ज्यूम कर सकते हैं. इस बार सलमान खान, ठहाकों का डोज लेकर आ रहे हैं. अर्चना पूरन सिंह के साथ होस्ट की गद्दी नवजोत सिंह सिद्धू भी संभालते नजर आएंगे. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. 

केसरी चैप्टर 2
  • 7/8

अक्षय कुमार और आर माधवन की कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. फैन्स अब इसे बेझिझक कभी भी ओटीटी पर देख सकते हैं.

राणा नायडू 2
  • 8/8

राणा दग्गुबाती और सुरवीन चावला की वेब सीरीज 'राणा नायडू' का दूसरा सीजन आ चुका है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए इस बार के सीजन में आगे की कहानी दिखाई गई है. कैसे राणा एक विलेन रौफ (अर्जुन रामपाल) से अपने परिवार को बचाता है. 

Advertisement
Advertisement