scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

महीने भर बाद मुंबई लौटे सैफ-करीना, इस लुक में नजर आए तैमूर

करीना कपूर खान
  • 1/7

गुडगांव स्थ‍ित पटौदी में तकरीबन एक महीना बिताने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान मुंबई स्थित अपने घर वापस लौट आई हैं. करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पाउट सेल्फी शेयर की जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. करीना ने लिखा, "चीजों को पाउट अवे कर रही हूं... घर जाने को लेकर उत्साहित हूं."

करीना-सैफ-तैमूर
  • 2/7

एक तरफ करीना की पाउट वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं वहीं दूसरी तरफ वह पूरे परिवार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं. करीना के साथ सैफ अली खान और तैमूर भी नजर आए.

करीना-सैफ-तैमूर
  • 3/7

प्रेग्नेंसी अनाउंस करने के बाद करीना कई बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं हैं. जबकि एयरपोर्ट में ढीले सलवार कमीज में उन्होंने सलीके से अपना बेबी बंप हाइड कर लिया. वहीं सैफ अली खान ने ब्लू कलर का कुर्ता और व्हाइट पायजामा पहन रखा था.

Advertisement
करीना-सैफ-तैमूर
  • 4/7

बात करें सैफ-करीना के जूनियर नवाब तैमूर अली खान के लुक की तो उन्होंने स्काय ब्लू जींस-शर्ट और यलो कलर का खूबसूरत मास्क लगाया हुआ था. तीनों काफी कूल नजर आ रहे थे.

करीना कपूर खान
  • 5/7

वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान जल्द ही फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. फिल्म में आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया है.

करीना कपूर खान
  • 6/7

करीना कपूर खान लाल सिंह चड्ढा में फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आएंगी. फिल्म से करीना का लुक पहले ही जारी किया जा चुका है और अब फैन्स को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार है.

करीना कपूर खान
  • 7/7

[Image Credit: Yogen Shah]

Advertisement
Advertisement