अभिषेक बच्चन-राजकुमार राव-पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स से सजी फिल्म 'लूडो' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस जबरदस्त ट्रेलर में जहां एक ओर सभी बड़े स्टार्स की शानदार परफॉर्मेंस की झलक दिखाई दे रही है वहीं इनके बीच एक चाइल्ड आर्टिस्ट भी सभी का ध्यान खींच रही हैं. ट्रेलर में ये बच्ची अभिषेक बच्चन को किडनैपिंग सिखाती नजर आ रही हैं. तो आइए जानते हैं कौन ये है चाइल्ड आर्टिस्ट जो अभिषेक की गुरु बन बैठी हैं.
इस चाइल्ड आर्टिस्ट का नाम है इनायत वर्मा. पिछले साल डिज्नी के एक एड में भी इनायत ने खूब वाहवाही बटोरी थी. मासूम आवाज में परिपक्व अभिनय ने लोगों का दिल जीत लिया था. एक बार फिर लूडो में वे अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने को तैयार हैं.
लूडो के ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि अभिषेक किसी से फोन पर कहते हैं- 'तुम्हारी बेटी हमारे कब्जे में है. अगर पुलिस को खबर करने की कोशिश की तो उसके हाथ काट के....' आगे की लाइन्स अभिषेक को इनायत पीछे से समझाती हैं.
लाइन्स कुछ इस तरह हैं. इनायत कहती हैं- 'पैर तोड़ के, आंखें निकाल के...' ये लाइन्स अभिषेक दोहराते हैं पर जब आंखे निकालने वाली बात आती है तो वे भी इनायत की ओर हैरानी से देखते नजर आते हैं. फिर इनायत उन्हें पूछती है- 'ये तुम्हारी पहली किडनैपिंग थी ना?'
ट्रेलर में जहां अभिषेक, राजकुमार, पंकज की मजेदार एक्टिंग देखने को मिली वहीं इनायत का भी रोल मजेदार लग रहा है. उनके अलावा फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सनाया मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, रोहित सुरेश सरफ, पर्ल मैनी, आशा नेगी आदि जाने-माने कलाकार शामिल हैं.
लुधियाना की रहने वाली इनायत वर्मा ने महज 6 साल की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी. ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर इनायत को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. इनायत ने डिज्नी, एचपी प्रिंटर्स, गुड नाइट के एड में काम किया है.
डिज्नी के एड में भी इनायत की शानदार एक्टिंग ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया था. इस एड में वे अपनी मां को टीवी प्रोग्राम्स से देखकर सीखे गए डायलॉग सुनाती हुई कहती हैं, "क्या समझती है वो अपने आप को, मेरे खिलाफ षडयंत्र रचेगी, उसका पाला मुझसे पड़ा है, वो मेरे पंजे से बच नहीं पाएगी. बस....देखती जाओ मां".
इनायत की मां मोनिका वर्मा ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को इंटरव्यू में बताया था कि 4 साल की उम्र से ही इनायत का रुझान एक्टिंग की तरफ रहा है. वह टीवी शोज के कुछ कैरेक्टर्स को प्ले भी किया करती थी. जब वे अपनी मां से बात करती थीं, तो इनायत उनकी नकल उतारा करती थी.
इनायत ने 'सबसे बड़ा कलाकार' में पहला नेशनल स्टेज परफॉर्मेंस दिया था. हालांकि इस शो में इनायत टॉप-10 की लिस्ट तक ही पहुंच पाई थीं. लेकिन उसने शो के जजेज बोमन ईरानी, रवीना टंडन और अरशद वारसी का दिल जीत लिया था.