scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

धर्मेंद्र से शेफाली जरीवाला तक, 2025 में इन स्टार्स ने छोड़ी दुनिया, फैंस को दिया शॉक

धर्मेंद्र
  • 1/10

2025 खत्म होने वाला है. ये साल कईयों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया, तो कुछ लोगों को गम दे गया. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी कई सेलेब्स को ये साल जिंदगी भर का दुख-दर्द दे गया. इस साल कई शॉकिंग डेथ न्यूज आईं. इंडस्ट्री ने धर्मेंद्र, शेफाली जरीवाला जैसे कई सितारों को खोया, उनके निधन ने पूरी इंडस्ट्री को शोक में डाल दिया. 

Photo: Instagram @aapkadharam
 

धर्मेंद्र
  • 2/10

कुछ सेलेब्स का निधन इतना आकस्मिक और शॉकिंग था कि चाहने वालों के होश उड़ गए. इंडस्ट्री के इन धुरंधरों को खोने का गम आज भी फैंस को है और हमेशा रहेगा. इस रिपोर्ट में बात करते हैं उन सितारों की, जिन्होंने 2025 में हमेशा के लिए दुनिया छोड़ी. उनका जाना फैंस और उनके परिवार को लाइफटाइम का पेन देकर गया है.

Photo: Instagram @aapkadharam
 

धर्मेंद्र
  • 3/10

धर्मेंद्र
लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र का निधन सबसे शॉकिंग था. साल खत्म होने से पहले ऐसी न्यूज सुनने को मिलेगी किसी ने कल्पना नहीं की थी. 24 नवंबर को उन्होंने अंतिम सांस ली. वो लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. कुछ दिन अस्पताल में एडमिट रहे. फिर घर पर मेडिकल सपोर्ट के साथ उन्हें शिफ्ट किया गया. तमाम कोशिशों के बावजूद एक्टर को बचाया नहीं जा सका. धर्मेंद्र के निधन ने उनके दोनों परिवारों को तोड़ दिया. उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस अगले साल 1 जनवरी को रिलीज होगी.
 

 

Photo: Instagram @aapkadharam
 

Advertisement
मनोज कुमार
  • 4/10

मनोज कुमार
भारत कुमार के नाम से मशहूर मनोज कुमार अब हमारे बीच नहीं रहे. 4 अप्रैल 2025 को उनका निधन हुआ. मनोज भी लंबे वक्त से उम्र संबंधी बीमारियां झेल रह थे. उनका जाना एक सदी के अंत जैसा था. मनोज को उनकी देशभक्ति से सराबोर फिल्मों के लिए जाना जाता था.

 

Photo: India Today Archive
 

असरानी
  • 5/10

गोवर्धन असरानी
फिल्म शोले से मशहूर हुए एक्टर गोवर्धन असरानी ने 20 अक्टूबर को दुनिया छोड़ी. सुपरहिट मूवी शोले में उन्होंने जेलर का रोल प्ले किया था. वो अस्पताल में एडमिट थे. डॉक्टर्स के मुताबिक, उनके फेफड़ों में पानी जमा हो गया था. असरानी का करियर 50 साल लंबा था. इसमें उन्होंने 350 से ज्यादा मूवीज में काम किया था. 

 

Photo: Instagram @nischaykoushal

मुकुल देव
  • 6/10

मुकुल देव
टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर मुकुल देव का निधन सबको शॉक दे गया. 54 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया छोड़ी. सुनने में आया था कि वो लंबे वक्त से बीमार थे. मुकुल ने टीवी शोज के अलावा हिंदी फिल्मों जैसे वजूद, कोहराम, किला, मुझे मेरी बीवी से बचाओ, यमला पगला दीवाना में काम किया था.

 

Photo: Instagram @thereal_mukuldev
 

कामिनी कौशल
  • 7/10

कामिनी कौशल
एक्ट्रेस कामिनी कौशल ने 98 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. 14 नवंबर को उनका निधन हुआ. कामिनी करीबन 70 सालों तक एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय रही थीं. वो टीवी का बड़ा नाम थीं. 40s में वो बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में से एक हुआ करती थीं. उन्हें आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्डा में देखा गया था.
 

Photo: Social Media
 

सतीश शाह
  • 8/10

सतीश शाह
मशहूर एक्टर सतीश शाह ने 25 अक्टूबर को हार्ट अटैक आने के बाद दुनिया छोड़ी. वो किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. वो 74 साल के थे. साराभाई वर्सेस साराभाई में इंद्रवदन साराभाई (इंदु) के रोल ने उन्हें घर-घर में मशहूर किया था. वो कॉमेडी के महारथी थे. टीवी शोज के अलावा उन्होंने शक्ति, गमन, उमराव जान, विक्रम बेताल जैसी मूवीज में भी काम किया था. 

 

Photo: Social Media
 

शेफाली जरीवाला
  • 9/10

शेफाली जरीवाला
कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला की मौत ने सबको हिलाकर रख दिया था. 27 जून को महज 42 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. अचानक से आई उनकी मौत की खबर ने बड़ा झटका दिया. शेफाली ने कई टीवी शोज और म्यूजिक वीडियो में काम किया था. वो बिग बॉस 13 का हिस्सा थीं.

 

Photo: Instagram @shefalijariwala

Advertisement
पंकज धीर
  • 10/10

पंकज धीर
बीआर चोपड़ा की महाभारत में कर्ण का रोल कर फेमस हुए एक्टर पंकज धीर अब हमारे बीच नहीं हैं. 15 अक्टूबर को उन्होंने दुनिया छोड़ी. जानकारी के मुताबिक, एक्टर कैंसर से ठीक होकर फिर से इसकी चपेट में आए थे. दोबारा वो इस गंभीर बीमारी से जंग नहीं जीत पाए. 

 

Photo: Instagram @nikitindheer

Advertisement
Advertisement