आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है. आम जनता हो या सेलेब्स 'धुरंधर' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर 'धुरंधर' के गानों पर धड़ल्ले से रील बन रही हैं.
PHOTO: Screengrab
सोशल मीडिया पर 'धुरंधर' को लेकर कई मीम्मस बन रहे हैं. अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह की एक्टिगं की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. आदित्य धर की फिल्म ने लोगों पर ऐसी छाप छोड़ी है कि हर गली-मोहल्ले में इसकी बातें हो रही हैं.
PHOTO: Screengrab
रणवीर के साथ फिल्म में आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त ने अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा. बड़े स्टार्स के बड़े बजट की फिल्म में कुछ टीवी स्टार्स भी हैं.
PHOTO: Screengrab
बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही इस फिल्म को हिट बनाने में इन टीवी स्टार्स ने अहम रोल निभाया है. 'धुरंधर' सितारों के बीच इन टीवी एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से हर किसी को सरप्राइज कर दिया.
PHOTO: Instagram @saumyas_world_
सौम्या टंडन छोटे पर्दे का जाना-माना नाम हैं. सिटकॉम 'भाभीजी घर पर हैं' में उन्हें उनके रोल के लिए काफी सराहा गया था. 'धुरंधर' में उन्होंने रहमान डकैत की पत्नी उल्फत हसीन का रोल निभाया है. छोटे से रोल में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग का परिचय दिया और छा गईं.
PHOTO: Instagram @saumyas_world_
टेलीविजन के बाद क्रिस्टल डिसूजा बिग स्क्रीन पर अपना नाम कमाने की कोशिश कर रही हैं. फिल्म में उन्होंने शरारत गाने पर ऐसी परफॉर्मेंस दी कि लोग उनसे नजरें नहीं हटा सके.
PHOTO: Instagram @ayeshaakhan_official
बिग बॉस 17 फेम आयशा खान के बारे में कुछ भी कहना कम लग रहा है. उन्होंने कम समय में अपनी एक्टिंग और डांस की जो झलक पेश की है, वो वाकई काबिले-ए-तारीफ है. 'धुरंधर' के शरारत गाने में उन्होंने क्रिस्टल के साथ ऐसा डांस किया कि दर्शक उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके. आयशा ने ये सभी साबित कर दिया कि हीरोइन बनने के लिए टोन्ड फिगर होना जरूरी नहीं है.
PHOTO: Instagram @ayeshaakhan_official
गौरव गेरा को टीवी शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में नंदू के रोल के लिए जाना जाता है. एक्टर 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में भी अपने टैलेंट की झलक दिखा चुके हैं. 'धुरंधर' में गौरव ने मोहम्मद आलम के रोल में बेहतरीन काम किया है.
PHOTO: Instagram @gauravgera
मानव गोहिल ने 'धुरंधर' में इंटेलिजेंस ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर सुशांत बंसल का किरदार निभाया है. छोटे से किरदार में उन्होंने क्या उम्दा परफॉर्मेंस दी है. टीवी पर उन्हें 'कहानी घर घर की', 'सी.आई.डी.', 'अदालत', 'शादी मुबारक' और 'तेनाली रामा' जैसे शोज के लिए जाना जाता है.
PHOTO: Instagram @manavgohil