scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

'धुरंधर' में छाए TV के ये सितारे, बड़े स्टार्स के बीच लूटी लाइमलाइट, हुई वाहवाही

रणवीर सिंह
  • 1/10

आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है. आम जनता हो या सेलेब्स 'धुरंधर' का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. सोशल मीडिया पर 'धुरंधर' के गानों पर धड़ल्ले से रील बन रही हैं. 
 

PHOTO: Screengrab 

रणवीर सिंह
  • 2/10

सोशल मीडिया पर 'धुरंधर' को लेकर कई मीम्मस बन रहे हैं. अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह की एक्टिगं की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. आदित्य धर की फिल्म ने लोगों पर ऐसी छाप छोड़ी है कि हर गली-मोहल्ले में इसकी बातें हो रही हैं. 

PHOTO: Screengrab 

अक्षय खन्ना
  • 3/10

रणवीर के साथ फिल्म में आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और संजय दत्त ने अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा. बड़े स्टार्स के बड़े बजट की फिल्म में कुछ टीवी स्टार्स भी हैं. 

PHOTO: Screengrab 

Advertisement
सौम्या टंडन
  • 4/10

बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही इस फिल्म को हिट बनाने में इन टीवी स्टार्स ने अहम रोल निभाया है. 'धुरंधर' सितारों के बीच इन टीवी एक्टर्स ने अपनी एक्टिंग से हर किसी को सरप्राइज कर दिया.
 

PHOTO: Instagram @saumyas_world_

सौम्या टंडन
  • 5/10

सौम्या टंडन छोटे पर्दे का जाना-माना नाम हैं. सिटकॉम 'भाभीजी घर पर हैं' में उन्हें उनके रोल के लिए काफी सराहा गया था. 'धुरंधर' में उन्होंने रहमान डकैत की पत्नी उल्फत हसीन का रोल निभाया है. छोटे से रोल में उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग का परिचय दिया और छा गईं. 

PHOTO: Instagram @saumyas_world_

आयशा खान, क्रिस्टल डीसूजा
  • 6/10

टेलीविजन के बाद क्रिस्टल डिसूजा बिग स्क्रीन पर अपना नाम कमाने की कोशिश कर रही हैं. फिल्म में उन्होंने शरारत गाने पर ऐसी परफॉर्मेंस दी कि लोग उनसे नजरें नहीं हटा सके. 

PHOTO: Instagram @ayeshaakhan_official

आयशा खान
  • 7/10

बिग बॉस 17 फेम आयशा खान के बारे में कुछ भी कहना कम लग रहा है. उन्होंने कम समय में अपनी एक्टिंग और डांस की जो झलक पेश की है, वो वाकई काबिले-ए-तारीफ है. 'धुरंधर' के शरारत गाने में उन्होंने क्रिस्टल के साथ ऐसा डांस किया कि दर्शक उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके. आयशा ने ये सभी साबित कर दिया कि हीरोइन बनने के लिए टोन्ड फिगर होना जरूरी नहीं है. 

PHOTO: Instagram @ayeshaakhan_official

गौरव गेरा
  • 8/10

गौरव गेरा को टीवी शो 'जस्सी जैसी कोई नहीं' में नंदू के रोल के लिए जाना जाता है. एक्टर 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' और 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में भी अपने टैलेंट की झलक दिखा चुके हैं. 'धुरंधर' में गौरव ने मोहम्मद आलम के रोल में बेहतरीन काम किया है.

PHOTO: Instagram @gauravgera

मानव गोहिल
  • 9/10

मानव गोहिल ने 'धुरंधर' में इंटेलिजेंस ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर सुशांत बंसल का किरदार निभाया है. छोटे से किरदार में उन्होंने क्या उम्दा परफॉर्मेंस दी है. टीवी पर उन्हें 'कहानी घर घर की', 'सी.आई.डी.', 'अदालत', 'शादी मुबारक' और 'तेनाली रामा' जैसे शोज के लिए जाना जाता है. 
 

PHOTO: Instagram @manavgohil

Advertisement
राकेश बेदी
  • 10/10

'धुरंधर' के सीनियर राजनेता जमील जमाली के रूप में राकेश बेदी को इग्नोर करना मुश्किल है. राकेश बेदी फिल्म में एक अनुभवी कलाकार की मिसाल पेश करते दिखे. 

PHOTO: Instagram @therakeshbedi

Advertisement
Advertisement