scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

समांथा प्रभु ने 2025 को कहा शुक्रिया, पति राज निदीमोरू संग शेयर की अनदेखी फोटो

समांथा
  • 1/8

समांथा रुथ प्रभु ने साल 2025 को शुक्रिया कहते हुए एक पोस्ट शेयर की है. इसमें एक्ट्रेस ने ढेरों फोटोज पोस्ट करते हुए बताया है कि वो किन चीजों की शुक्रगुजार हैं.

All Photos: Instagram/@samantharuthprabhuoffl 

समांथा
  • 2/8

इस फोटो डंप में समांथा प्रभु ने पति राज निदीमोरू संग शादी की अनदेखी फोटो शेयर की है. इसमें राज फनी एक्सप्रेशन देते नजर आ रहे हैं. उन्हें देख एक्ट्रेस जोर से हंस रही हैं.

समांथा
  • 3/8

इसके अलावा समांथा ने अपने ब्रांड सीक्रेट एल्केमिस्ट के लिए भी शुक्रिया अदा किया है. समांथा ने इस ब्रांड को 2025 में ही लॉन्च किया था. इसकी लॉन्च पार्टी की फोटोज उन्होंने शेयर की थी. इन्हीं फोटोज के साथ उन्होंने राज निदीमोरू संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.

Advertisement
समांथा
  • 4/8

समांथा शादी के बाद वापस काम पर लौट गई थीं. इसके अलावा इस साल उन्होंने अपनी हेल्थ पर भी खूब ध्यान दिया है. समांथा ने जिम में वर्कआउट करते हुए भी फोटो शेयर की है.

समांथा
  • 5/8

फिल्म 'शुभम', समांथा प्रभु के लिए बहुत खास थी. ये उनके प्रोडक्शन तले बनी पहली फिल्म थी. इसे अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला. इस फिल्म को एक्ट्रेस ने खूब सेलिब्रेट भी किया था.

समांथा
  • 6/8

और भी कुछ खास पलों की झलक समांथा रुथ प्रभु ने दी है. उन्हें एक इवेंट में देखा जा सकता है, जिसमें वो उत्साह से चिल्ला रही हैं और राज निदीमोरू उन्हें चौंककर देख रहे हैं. साथ ही समांथा ने स्पोर्ट्स खेलते हुए वीडियोज भी शेयर की हैं.

समांथा
  • 7/8

अपने पेट्स और क्रिसमस सेलिब्रेशन की झलक भी समांथा प्रभु ने दी है. उनके दो डॉग्स और कैट को कोजी मूड में देखा जा सकता है. इसके अलावा एक्ट्रेस एक BTS फोटो में क्यूट एक्सप्रेशन दे रही हैं.

समांथा
  • 8/8

कुल मिलाकर समांथा का 2025 बहुत रोमांचक और खुशियों भरा रहा है. उन्होंने अपना ब्रांड खोला, दूसरी शादी रचाई और कई खूबसूरत पलों को जिया है. फैंस को भी समांथा की ये पोस्ट खूब पसंद आ रही है.

Advertisement
Advertisement