scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

शाहरुख दे रहे थे पैप्स संग पोज, फोटोग्राफर बने आर्यन खान, पीछे खड़ी निहारती रहीं मां गौरी

शाहरुख खान-आर्यन खान (Photos: Yogen Shah)
  • 1/9

आर्यन खान फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, इस सीरीज में आर्यन ने अपनी आवाज भी दी है. सिंगिंग भी की है. 

शाहरुख खान-आर्यन खान (Photos: Yogen Shah)
  • 2/9

शाहरुख खान और गौरी खान, दोनों ही आर्यन पर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. 17 सितंबर की रात सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. 

शाहरुख खान-आर्यन खान (Photos: Yogen Shah)
  • 3/9

इस दौरान किंग खान, अपने ऑल टाइम फेवरेट लुक, ब्लैक आउटफिट में नजर आए. हाथ में फ्रेक्चर था तो ऐसे में वो ज्यादा मूवमेंट नहीं कर पा रहे थे. 

Advertisement
शाहरुख खान-आर्यन खान (Photos: Yogen Shah)
  • 4/9

गौरी खान ने भी बॉडी हगिंग ब्लैक ड्रेस पहनी थी. हाई हील्स और ओपन हेयर के साथ न्यूड मेकअप से लुक कम्प्लीट किया हुआ था.

शाहरुख खान-आर्यन खान (Photos: Yogen Shah)
  • 5/9

वहीं, सुहाना खान, थाई हाई स्लिट मस्टर्स बॉडी फिटेड ड्रेस में नजर आईं. भाई आर्यन के डेब्यू से वो भी बेहद खुश दिखीं. साथ में ब्लैक जीन्स, टी-शर्ट में अबराम भी दिखे.

शाहरुख खान-आर्यन खान (Photos: Yogen Shah)
  • 6/9

इसी बीच पैप्स ने शाहरुख खान संग फोटोज की डिमांड की. शाहरुख भी पीछे नहीं हटे. तुरंत पैप्स के साथ वो पोज देने के लिए उनकी जगह आ गए. 

शाहरुख खान-आर्यन खान (Photos: Yogen Shah)
  • 7/9

पैप्स के साथ फोटो किसी और ने नहीं, बल्कि आर्यन खान ने क्लिक कीं. आर्यन ने हर एंगल से पापा शाहरुख के साथ पैप्स की फोटोज क्लिक कीं. 

शाहरुख खान-आर्यन खान (Photos: Yogen Shah)
  • 8/9

पीछे खड़ीं मां गौरी और बहन सुहाना खान, आर्यन को निहारती रहीं. वो खुश थीं कि बेटा अब बड़ा सेलेब बन चुका है. अपने टैलेंट के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख चुका है. 

मुकेश-नीता अंबानी (Photos: Yogen Shah)
  • 9/9

बता दें कि आर्यन को सपोर्ट करने के लिए मुकेश और नीता अंबानी भी पहुंचे थे. ईशा अंबानी भी स्क्रीनिंग में आई थीं. आलिया, रणबीर, काजोल, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित ने भी आर्यन को सपोर्ट किया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement