मुंबई में बीती रात सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' की स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस शो के साथ आर्यन खान ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया है.
Photo: Yogen Shah
शाहरुख खान के बेटे आर्यन ने एक्टिंग नहीं बल्कि डायरेक्शन में हाथ आजमाया है. शो के प्रीमियर में आर्यन को सपोर्ट करने पूरा परिवार आया था.
Photo: Yogen Shah
उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी को भी स्क्रीनिंग में देखा गया. ब्राजीलियन मॉडल ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में स्टनिंग लगीं.
Photo: Yogen Shah
लारिसा ने अकेले ही पैप्स को पोज दिए. उन्हें और आर्यन खान को साथ में नहीं देखा गया. दोनों ने अपने रिलेशन को फिलहाल सीक्रेट रखा है.
Photo: Yogen Shah
फैंस ने लारिसा के लुक की तारीफ की है. यूजर्स का मानना है आर्यन और लारिसा साथ में अच्छे दिखेंगे. एक शख्स ने लारिसा को खान-दान की बहू बोलकर एड्रेस किया.
Photo: Yogen Shah
लारिसा ने आर्यन के शो की अनाउंसमेंट के दौरान उन्हें सपोर्ट किया था. मॉडल ने स्टारकिड पर गर्व जताया था. आर्यन ने लारिसा की इंस्टा स्टोरी को री-शेयर किया था.
Photo: Yogen Shah
शो की स्क्रीनिंग में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ में देखा गया. रणबीर ने व्हाइट सूट-शर्ट के साथ ब्लैक पैंट कैरी की. वो मूंछों में दिखे.
Photo: Yogen Shah
रणबीर का ये बदला लुक फैंस को पसंद आया है. उनके किलर लुक से लोगों की नजरें नहीं हट रही हैं. वहीं आलिया डीवा लगीं. वो व्हाइट लॉन्ग ड्रेस में गॉर्जियस लगीं.
Photo: Yogen Shah
कपल ने साथ में पैप्स को पोज दिए. यूजर्स ने उनकी जोड़ी को हिट बताया है. उनके अलावा प्रीमियर नाइट में काजोल-अजय देवगन, माधुरी दीक्षित-डॉक्टर नेने को भी स्पॉट किया गया.
Photo: Yogen Shah