scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

सोनम बाजवा ने फ्लॉन्ट किया देसी अवतार, चूड़ी-लहंगे में लगीं खूबसूरत, Photos

सोनम बाजवा
  • 1/8

पंजाबी सिनेमा का जाना माना नाम सोनम बाजवा अब बॉलीवुड में भी धूम मचा रही हैं. सोनम बाजवा को जल्द ही हर्षवर्धन राणे के साथ फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' में देखा जाने वाला है. इस फिल्म का गाना इन दिनों ट्रेंड में है. 

Photo: Instagram/@sonambajwa

 

सोनम बाजवा
  • 2/8

हाल ही में फिल्म का नया गाना 'बोल कफारा क्या होगा' रिलीज हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस सोनम बाजवा को जबरदस्त अंदाज में देखा गया. इस हार्टब्रेक सॉन्ग में सोनम रोते हुए नाचती नजर आईं, तो वहीं फिल्म के हीरो हर्षवर्धन शराब से अपना दर्द मिटाने की कोशिश कर रहे हैं.

Photo: Instagram/@sonambajwa

सोनम बाजवा
  • 3/8

गाने से सोनम बाजवा ने पर्दे के पीछे पल को भी शेयर किया है. यहां सोनम को अपना लुक फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने गाने में गोल्डन और पर्पल लहंगा चोली पहना है. साथ ही हाथों में लाल, हरी और गोल्डन चूड़ियां पहनी हैं.

Photo: Instagram/@sonambajwa

Advertisement
सोनम बाजवा
  • 4/8

सोनम ने अपने हाथों में लगा आलता भी फ्लॉन्ट किया. एक्ट्रेस ने अपने आई मेकअप को भी दिखाया. तस्वीरों से जाहिर है कि सोनम बाजवा को अपना लुक काफी पसंद आया है.

Photo: Instagram/@sonambajwa

सोनम बाजवा
  • 5/8

एक और फोटो में सोनम बाजवा को लहंगा पहने बैठकर फोन चलाते देखा जा सकता है. सोनम बेहद प्यारी लग रही हैं. साथ ही गाने में उनके अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है. 

Photo: Instagram/@sonambajwa

सोनम बाजवा
  • 6/8

सोनम बाजवा को फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' में हर्षवर्धन राणे के साथ रोमांस करते देखा जाएगा. ये फिल्म दो प्रेमियों के मिलने-बिछड़ने से जुड़ी है. 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

Photo: Instagram/@sonambajwa

सोनम बाजवा
  • 7/8

इससे पहले सोनम बाजवा को टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' में देखा गया था. उनके काम की तारीफ हुई थी. हालांकि ये पिक्चर दर्शकों को खास पसंद नहीं आई.

Photo: Instagram/@sonambajwa

 

सोनम बाजवा
  • 8/8

वैसे सोनम बाजवा की एंट्री फिल्म 'बॉर्डर 2' में भी हो गई है. उन्हें दिलजीत दोसांझ के अपोजिट कास्ट किया गया है. देखना होगा कि फिल्म में सोनम क्या कमाल करती हैं.

Photo: Instagram/@sonambajwa

Advertisement
Advertisement