पंजाबी सिनेमा का जाना माना नाम सोनम बाजवा अब बॉलीवुड में भी धूम मचा रही हैं. सोनम बाजवा को जल्द ही हर्षवर्धन राणे के साथ फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' में देखा जाने वाला है. इस फिल्म का गाना इन दिनों ट्रेंड में है.
Photo: Instagram/@sonambajwa
हाल ही में फिल्म का नया गाना 'बोल कफारा क्या होगा' रिलीज हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस सोनम बाजवा को जबरदस्त अंदाज में देखा गया. इस हार्टब्रेक सॉन्ग में सोनम रोते हुए नाचती नजर आईं, तो वहीं फिल्म के हीरो हर्षवर्धन शराब से अपना दर्द मिटाने की कोशिश कर रहे हैं.
Photo: Instagram/@sonambajwa
गाने से सोनम बाजवा ने पर्दे के पीछे पल को भी शेयर किया है. यहां सोनम को अपना लुक फ्लॉन्ट करते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने गाने में गोल्डन और पर्पल लहंगा चोली पहना है. साथ ही हाथों में लाल, हरी और गोल्डन चूड़ियां पहनी हैं.
Photo: Instagram/@sonambajwa
सोनम ने अपने हाथों में लगा आलता भी फ्लॉन्ट किया. एक्ट्रेस ने अपने आई मेकअप को भी दिखाया. तस्वीरों से जाहिर है कि सोनम बाजवा को अपना लुक काफी पसंद आया है.
Photo: Instagram/@sonambajwa
एक और फोटो में सोनम बाजवा को लहंगा पहने बैठकर फोन चलाते देखा जा सकता है. सोनम बेहद प्यारी लग रही हैं. साथ ही गाने में उनके अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है.
Photo: Instagram/@sonambajwa
सोनम बाजवा को फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' में हर्षवर्धन राणे के साथ रोमांस करते देखा जाएगा. ये फिल्म दो प्रेमियों के मिलने-बिछड़ने से जुड़ी है. 21 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Photo: Instagram/@sonambajwa
इससे पहले सोनम बाजवा को टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' में देखा गया था. उनके काम की तारीफ हुई थी. हालांकि ये पिक्चर दर्शकों को खास पसंद नहीं आई.
Photo: Instagram/@sonambajwa