scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

38 साल की हुईं हिना खान, पति रॉकी ने दिखाई बीते लम्हों की झलक, बोले- जब तुम्हें पाया...

हिना खान, रॉकी जायसवाल (Photo: Instagram @rockyj1)
  • 1/9

टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस हिना खान का 38वां जन्मदिन उनके लिए बेहद खास रहा. इस खास मौके पर उनके पति रॉकी जायसवाल ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखकर पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. 

हिना खान, रॉकी जायसवाल (Photo: Instagram @rockyj1)
  • 2/9

रॉकी का ये पोस्ट न सिर्फ रोमांटिक था बल्कि उसमें उनके रिश्ते की गहराई और भावनाओं की झलक साफ दिखाई दी. उन्होंने बीते लम्हों की तस्वीरें शेयर कीं. 

हिना खान, रॉकी जायसवाल (Photo: Instagram @rockyj1)
  • 3/9

रॉकी ने अपनी पोस्ट में हिना को अपनी जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा बताते हुए लिखा कि उनके बिना वो अधूरे हैं. पोस्ट में रॉकी ने यह भी कहा कि हिना सिर्फ उनकी पत्नी ही नहीं, बल्कि उनकी सोलमेट और सबसे अच्छी दोस्त भी हैं.

Advertisement
हिना खान, रॉकी जायसवाल (Photo: Instagram @rockyj1)
  • 4/9

रॉकी ने कैप्शन में लिखा- मैं जानता था कि खुशी, प्यार, सम्मान, साथ, हमसफर, आनंद, सुख, अपनापन, हंसी, सुकून, शांति और साझेदारी का क्या मतलब होता है. लेकिन मैंने इन्हें असल में सिर्फ तब महसूस किया जब मैंने तुम्हें पाया.

हिना खान, रॉकी जायसवाल (Photo: Instagram @rockyj1)
  • 5/9

रॉकी आगे लिखते हैं- तुम मेरे लिए जिंदगी हो, बल्कि जिंदगी से भी बढ़कर हो. जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान. तुम्हें ढेरों-ढेरों शुभकामनाएं मेरी पत्नी. मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.

हिना खान, रॉकी जायसवाल (Photo: Instagram @rockyj1)
  • 6/9

फैंस को रॉकी का ये अंदाज बेहद पसंद आया और देखते ही देखते पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग उनकी बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं और लिख रहे हैं कि ये कपल हमेशा गोल्स सेट कर देता है. 

हिना खान, रॉकी जायसवाल (Photo: Instagram @rockyj1)
  • 7/9

हिना खान ने भी रॉकी के इस भावुक पोस्ट पर प्यार भरा जवाब दिया और लिखा- हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया. तुम्हें हमेशा प्यार करूंगी रॉकी. साथ ही फैंस को भी उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा.

हिना खान, रॉकी जायसवाल (Photo: Instagram @rockyj1)
  • 8/9

हिना और रॉकी की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के लिए अपना प्यार सोशल मीडिया पर जाहिर करते रहते हैं. दोनों का प्यार 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल से शुरू हुआ था, इन्हें डेट करते हुए 13 साल हो चुके थे. 

हिना खान, रॉकी जायसवाल (Photo: Instagram @rockyj1)
  • 9/9

कुछ महीने पहले ही कपल ने सिविल मैरिज की थी. हिना बता चुकी हैं कि रॉकी ने उस वक्त उनका बहुत साथ दिया जब वो कैंसर से जूझ रही थीं. उनके ट्रीटमेंट के दौरान रॉकी हर पल उनके साथ रहे और देखभाल की. मालूम हो कि फिलहाल दोनों पति पत्नी और पंगा शो में खूब मस्ती करते नजर आते हैं. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement