scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding Look: रणबीर कपूर ने भरा आलिया की मांग में सिंदूर, सामने आई पहली तस्वीर

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
  • 1/10

इंतजार की घड़ी खत्म हुई. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी धूमधाम से संपन्न हुई. इसी के साथ आलिया भट्ट अब कपूर खानदान की बहू बन गई हैं. 5 साल तक डेट करने के बाद रणबीर और आलिया पति पत्नी बन गए हैं. कभी रणबीर को अपना क्रश बताने वाली आलिया अब उनकी दुल्हनिया बन गई हैं. दोनों की फेयरीटेल लव स्टोरी आखिरकार मुकम्मल हुई.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
  • 2/10

14 अप्रैल को परिवारवालों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में वास्तु (रणबीर कपूर का घर) में कपल ने सात फेरे लिए. शादी को काफी प्राइवेट रखा गया. इसलिए फैंस दूल्हा-दुल्हन की पहली तस्वीरें और उनके ब्राइडल लुक को देखने के लिए बेताब दिखे. फैंस की डिमांड को ध्यान में रखते हुए फाइनली रणबीर और आलिया की वेडिंग फोटोज सामने आ गई हैं. 

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
  • 3/10

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट को शादी के जोड़े में देखना किसी हसीन सपने से कम नहीं है. कपल की वेडिंग फोटोज से निगाहें हटाना मुश्किल है. रणबीर-आलिया को शादी के जोड़े में देखने का लंबे समय से ख्वाब देख रहे फैंस के लिए 14 अप्रैल का दिन किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं. 

Advertisement
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
  • 4/10

सब्यासाची की डिजाइनर साड़ी में आलिया अप्सरा सी खूबसूरत लग रही हैं. आलिया के ब्राइडल लुक की जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है. आलिया बॉलीवुड की मोस्ट स्टनिंग और गॉर्जियस ब्राइड्स क्लब में शामिल हो गई हैं. आलिया के ब्राइडल लुक में हेड टू टो सब कुछ क्लासी है.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
  • 5/10

आलिया का वेडिंग लुक बॉलीवुड की बाकी ब्राइड्स से अलग है. आलिया-रणबीर ने सब्यासाची के डिजाइनर आउटफिट पहने. आलिया ने हैंड हाईड आइवरी ओरगेंजा साड़ी पहनी. साड़ी में फाइन टिला वर्क की कारीगरी की गई है. इसपर सोने पे सुहागा है tissue veil पर हाथ से की गई बुनाई. 

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
  • 6/10

आलिया ने इस लुक को सब्यासाची की हैरिटेज ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया. जिसमें अनकट डायमंड्स और हैंड strung pearls का काम नजर आया. वैसे आलिया के दूल्हे बने रणबीर का लुक भी कमाल है. सब्यासाची के दूल्हा बने रणबीर का लुक आलिया को पूरी तरह से कॉम्पलीमेंट कर रहा है.

 

 

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
  • 7/10

रणबीर ने सिल्क शेरवानी पहनी, जिसपर सब्यसाची के अनकट डायमंड बटनस लगे हैं. ग्रूम लुक को रणबीर ने सिल्क ओरगेंजा साफा, शॉल और जरी मरोरी एंब्रॉयडरी के साथ कंप्लीट किया. कलगी भी सब्यासाची हैरिटेज ज्वैलरी की है जिसमें अनकट डायमंड, एमराल्ड और पर्ल का काम है. रणबीर ने मल्टीस्ट्रान्ड पर्ल नैकलेस भी कैरी किया. 

 रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
  • 8/10

दूल्हे के गेटअप में रणबीर को देख कोई भी उनका दीवाना हो जाए. रील ग्रूम लुक्स को फेल करते हुए रणबीर कपूर रियल लाइफ में सबसे हैंडमस ग्रूम लगे हैं. रणबीर कपूर की शेरवानी से लेकर पगड़ी, एक्सेसरीज सब कुछ A वन है. रणबीर कपूर की ये फोटो देख हम तो यही कहेंगे उन्हें किसी की नजर ना लगे.

 रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
  • 9/10

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की शादी की बॉलीवुड गलियारों में काफी धूम रही. कपल की शादी का फैंस को लंबे वक्त से इंतजार था. हर इंटरव्यूज में कपल से शादी को लेकर ही सवाल किया जाता था. उनके पेरेंट्स से भी शादी पर सवाल होते थे. पर अब रणबीर आलिया ने शादी कर इन सवालों पर विराम लगा दिया है.

Advertisement
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट
  • 10/10

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 13  अप्रैल को मेहंदी हुई थी. 14 अप्रैल को हल्दी और शादी की बाकी रस्में हुईं. रणबीर और आलिया ने अपनी पूरी शादी को प्राइवेट रखने की पूरी कोशिश की. शादी की तारीख पर कई दिनों तक सस्पेंस बना रहा. शादी तो अब हो गई अब न्यूलीवेड कपल के रिसेप्शन डेट और वेन्यू पर सस्पेंस बरकरार है.

 

PHOTOS: ALIA BHATT INSTAGRAM

Advertisement
Advertisement