scorecardresearch
 

शादी के डेढ़ साल बाद मां बनी एक्ट्रेस, बेटे को दिया जन्म, महादेव से प्रेरित है नाम

अप्रैल का महीना एक्ट्रेस निधि झा और यश कुमार के लिये यादगार रहा. शादी के डेढ़ साल बाद 30 अप्रैल को निधि ने बेटे को जन्म दिया. निधि और यश ने बेटे का नाम भगवान शिव के नाम पर रखा है. नामकरण के दिन कपल ने फैन्स के साथ बेटे की झलक भी शेयर की.

Advertisement
X
निधि झा, यश कुमार
निधि झा, यश कुमार

टेलीविजन और भोजपुरी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस निधि झा पिछले कुछ समय से अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं. आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है, जिसका नामकरण हो चुका है. एक्ट्रेस ने बेटे का नाम महादेव के नाम पर रखा है. इसके साथ ही उन्होंने फैन्स को नन्हे राजकुमार की झलक भी दिखाई है. 

मुबारक हो! मां बनीं निधि झा 
अप्रैल का महीना एक्ट्रेस निधि झा और यश कुमार के लिये यादगार रहा. शादी के डेढ़ साल बाद 30 अप्रैल को निधि ने बेटे को जन्म दिया. निधि और यश ने बेटे का नाम शिवाय रखा है. नामकरण के दिन कपल ने फैन्स के साथ बेटे की झलक भी शेयर की. इंस्टाग्राम पर बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'हमारा बेटा शिवाय'🧿

'30 अप्रैल को हमारे बेटे शिवाय का जन्म हुआ. जनता जनार्दन, दोस्त, रिश्तेदार आप सभी हमारा परिवार हैं. इसलिए हमारे परिवार में आए हमारे शिवाय को आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद देते रहिएगा. प्रिय बेटे शिवाय दीर्घायु भव'. फोटो में निधि बेटे को गोद में लिये हुए खुशी-खुशी पोज देती दिखीं. वहीं यश के चेहरे पर भी मिलियन डॉलर स्माइल नजर आई. कपल के चेहरे की खुशी बता रही है कि बेटे के जन्म के उनकी जिंदगी खुशियों से भर गई है. संभावना सेठ, पूनम दुबे, काजल राघवानी और रक्षा गुप्ता समेत तमाम एक्ट्रेस ने निधि की पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें मां बनने की बधाई दी है. 

Advertisement

जब शादी पर ट्रोल हुईं निधि 
निधि और यश ने कई भोजपुरी फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों की दोस्ती फिल्म के सेट पर ही हुई थी. पर उस समय यश शादीशुदा थे. 2013 में उन्होंने एक्ट्रेस अंजना सिंह से शादी की थी, लेकिन 2018 में दोनों का तलाक हो गया था. इसके बाद 2022 में यश ने निधि संग दूसरी शादी रचा ली. यश कुमार से शादी करने के लिये निधि को काफी ट्रोल किया गया था. उन पर आरोप लगा कि उन्होंने अंजना सिंह का घर तोड़कर यश से शादी रचाई है. हालांकि, कभी उन्होंने ट्रोलिंग पर रिएक्ट नहीं किया. 

वर्कफ्रंट की बात करें, तो निधि ने टीवी पर बालिका वधू और बेइंतिहा जैसे शोज में काम किया है. इसके अलावा उन्हें गदर, ट्रक डाइवर 2, जिद्दी, जय हो जैसी भोजपुरी मूवीज के लिये भी जाना जाता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement