भोजपुरी स्टार पवन सिंह का अपनी पत्नी ज्योति सिंह के साथ रिश्ता ठीक नहीं चल रहा है. दोनों के तलाक का मामला कोर्ट में है. इस बीच ज्योति सिंह का एक पोस्ट वायरल हो रहा है.
पवन सिंह, इन दिनों पवन सिंह मुंबई में हैं और मनीषा रानी से मिलने उनके घर पहुंचें, जहां मनीषा ने पावर स्टार की डिमांड पर उनका फेवरेट खाना मछली भात तैयार किया था.
भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह लाफ्टर शेफ 3 के सेट पर टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश संग फ्लर्ट करते नजर आए,इतना ही नहीं, पवन सिंह ने तेजस्वी प्रकाश के लिए भोजपुरी गाना भी गाया.
भोजपुरी इंडस्ट्री के ट्रेंड सेटर पावर स्टार पवन सिंह जिस भी गाने के साथ जुड़ते हैं, वो वायरल हो ही जाता है. अब उनका लेटेस्ट सॉन्ग 'राजा रंगबाज' रिलीज हुआ है. जो इस समय यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है.
लाफ्टर शेफ एंटरटेनमेंट में इस बार पवन सिंह अपना भोजपुरी तड़का लगाते दिखेंगे. जहां उन्होंने लिट्टी-चोखा बनाने में सबकी मदद की, वहीं वो सबसे परेशान भी खूब हुए. पवन सबकी चीख-पुकार सुनकर इतना तंग हो गए कि जमीन पर बैठ गए और बोले कि- हम पागल हो जाएंगे.
भोजपुरी पावर स्टार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकी मिली है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कहा कि पवन सिंह को बोल देना मेरा फोन नहीं उठाता है, आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू. दुनिया के किसी भी कोने में मिलेगा गोली मार देंगे. जानें पवन सिंह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने और क्या कहा.
बिग बॉस 19 फिनाले में पवन सिंह ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी को नजरअंदाज करते हुए शानदार एंट्री की. सलमान खान संग मजेदार बातचीत, डांस और टॉप 5 पर दिए टास्क ने शो में तड़का लगा दिया. इसी टास्क में अमाल मलिक बाहर हो गए. शो के विनर गौरव खन्ना बने हैं.