23 दिसंबर 2025
अक्षरा सिंह के नए गाने ‘दगाबाज रंगबाज’ ने भोजपुरी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है. क्या ये गाना पवन सिंह पर तंज है? क्योंकि सबसे पहले पवन सिंह ही रंगबाज राजा गाना लाए थे, इसके हिट होते ही खेसारी ने भी रंगबाज नाम से गाना रिलीज किया, जो और भी सुपरहिट हुआ. अब अक्षरा का गाना ये साबित करता है कि भोजपुरी में 'रंगबाजी' तो जमकर हो रही है.