scorecardresearch
 
Advertisement

Bhojpuri

मां बनने वाली है भोजपुरी हसीना, तीसरे बच्चे का करेगी वेलकम

03 दिसंबर 2025

भोजपुुरी एक्ट्रेस पूनम दुबे की खुशी सातवें आसमान पर है. वो मां बनने वाली हैं. उन्होंने फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया. एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर कर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.

पवन सिंह की पत्नी के बदले तेवर, सिर से हटा पल्लू, दिखीं ग्लैमरस

03 दिसंबर 2025

कई बार उनका हुलिया देखकर अबला नारी जैसी वाइब भी आई, लेकिन चलो कोई बात नहीं. चुनाव में इतना सब चलता रहता है. अब चुनाव खत्म होते ही ज्योति सिंह एक नए लुक में दुनिया के सामने आ चुकी हैं.

Pawan Singh Dhamaka Song

पवन सिंह का नया 'धमाका', भोजपुरी हसीना संग दिखाई दबंगई, गदगद हुए फैंस

02 दिसंबर 2025

पवन सिंह के नए गाने धमाका ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया. गाने को कुछ ही घंटों में 2 मिलियन व्यूज मिले हैं. फैंस पवन के गाने के दीवाने हो रहे हैं. फैंस उन्हें रियल टीआरपी किंग बता रहे हैं.

Pawan Singh, Sana Sultan

पवन सिंह ने लगाया गले, भावुक हुई 'दुल्हनिया', हाथ पकड़कर बोलीं- दिल को छू गए...

23 नवंबर 2025

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और बिग बॉस फेम सना खान का नया गाना 'ले जाएंगे तेरे सजना' रिलीज होते ही फैंस के बीच हिट हो गया है. सना ने इंस्टाग्राम पर पवन की तारीफ करते हुए कहा कि उनके मीठे शब्दों ने उन्हें प्रेरित किया. गाना रिलीज के कुछ ही दिनों में लाखों व्यूज पार कर चुका है और ट्रेंडिंग की लिस्ट में नंबर 2 पर है.

पवन सिंह-सना सुल्तान (Photo: Screengrab)

दूल्हा बने पवन सिंह, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस संग लिए फेरे, वेडिंग सॉन्ग में उड़ाया गर्दा

20 नवंबर 2025

पवन सिंह ने नया वेडिंग सॉन्ग 'ले जाएंगे तेरे सजना' रिलीज किया है, जिसमें बिग बॉस ओटीटी फेम सना सुल्तान उनकी हीरोइन हैं. सोशल मीडिया पर गाना तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे नंबर 1 बनाने की अपील कर रहे हैं.

Pawan singh, jyoti singh, bihar election, oath

पवन सिंह का दबदबा, डर से भोजपुरी स्टार्स ने नहीं की मदद, ज्योति सिंह का नया आरोप

20 नवंबर 2025

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह हाल ही में चुनाव हार गईं. उन्होंने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री से उतना समर्थन नहीं मिला जितनी उम्मीद थी. ज्योति ने बताया कि पवन सिंह के दबदबे के कारण कई लोगों ने उनका साथ नहीं दिया.

Advertisement
Advertisement