scorecardresearch
 
Advertisement

राजपथ: UP में आगरा से नोएडा तक वोटों का एक्सप्रेसवे!

राजपथ: UP में आगरा से नोएडा तक वोटों का एक्सप्रेसवे!

 कहते हैं बिजली, पानी और सड़क पर चुनाव लड़े जाते हैं और जीते भी जाते हैं क्योंकि ये तीन मुद्दे किसी भी इलाके के विकास की आधारशिला रखते हैं. यमुना यमुना एक्सप्रेस-वे यूपी की इकलौती प्राइवेट सड़क है. इसकी शुरुआत तो मायवती सरकार ने की थी. लेकिन इसके उद्धघाटन का सौभाग्य मिला अखिलेश यादव को. आज हम राजपथ में जानेंगे जो वादा किया गया था इस एक्सप्रेस वे साथ साथ नई इकॉनमी को बढ़ावा देने का क्या वो पूरा हुआ है.  

Advertisement
Advertisement