यूपी में चुनाव से ऐन पहले ब्रिटेन की संसद गुजरात दंगों पर चर्चा कर रही है. बहुत से विशेषज्ञ इसकी टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं. ब्रिटेन की तरह कर्नाटक से उठे हिजाब विवाद की टाइमिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि कर्नाटक का हिजाब विवाद जनवरी में शुरू हुआ लेकिन उसने तेजी पश्चिमी युपी के चुनाव में वोटिंग से ऐन पहले पकड़ी. सवाल है क्यों? जिस तरह से वीडियो बनाया गया, उसे ट्रेंड करवाया गया उसने भी काफी कुछ समझा जा सकता है. लेकिन सवाल ये है कि हिजाब विवाद का यूपी के चुनाव पर क्या असर होगा. क्या इससे ध्रुवीकरण होगा? देखें वीडियो.
The Karnataka hijab controversy escalated in India with reports of violent protests and confrontations. Along with Asaduddin Owaisi, BJP and Congress have started the war of words on this controversy. Watch this video to understand how it will affect first phase of UP Polls on Thursday.