scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: AIMIM के बारे में क्या सोचता है UP का मुसलमान? देखें ओवैसी का जवाब

UP Election 2022: AIMIM के बारे में क्या सोचता है UP का मुसलमान? देखें ओवैसी का जवाब

Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश में हर पार्टी हर वर्ग को अपने पाले में लाना चाहती है ताकि भारी मतों से जीत मिल सके. इसी पर जब ओवैसी से सवाल किया गया और पूछा गया कि उनके मुताबिक, AIMIM को लेकर उत्तर प्रदेश के मुसलमानों की क्या राय है तो जवाब में ओवैसी ने बताया कि जब पांच साल पहले विधानसभा का चुनाव लड़ा था तब संघठन की काफी कमजोरियां थी. अखिलेश यादव की सरकार होने की वजह से हमें एक भी जनसभा का मौका नहीं दिया गया था. उन्होंने आगे बताया कि पहले हालात ऐसे नहीं थे लेकिन अब AIMIM की पोजीशन काफी स्ट्रांग है. देखें वीडियो.

Every political party is trying hard to get a lot of votes and convince voters ahead of Uttar Pradesh election 2022. Now AIMIM is also seems very active. Watch this video to know what Asaduddin Owaisi has replied on questions over Muslims voters of Uttar Pradesh.

Advertisement
Advertisement