scorecardresearch
 
Advertisement

UP Election 2022: ध्रुवीकरण के आरोपों के बीच बीजेपी के मंदिर दर्शन पर क्या बोले श्रीकांत शर्मा

UP Election 2022: ध्रुवीकरण के आरोपों के बीच बीजेपी के मंदिर दर्शन पर क्या बोले श्रीकांत शर्मा

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी पर ध्रुवीकरण के आरोप लग रहे हैं. इस बीच बीजेपी का मंदिर-मंदिर दर्शन इन आरोपों को और सिद्ध कर रहा है. इसपर अब यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने आजतक से बात की और जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास और कोई मुद्दा नहीं है. उत्तर प्रदेश में सरकार ने पानी, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और बिजली के लिए काफी काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि 2014 से 2019 का सफर देखें तो गरीबों की बहन-बेटियों का ध्यान रखते हुए उन्हें शौचालय की सुविधा दी गयी है. इस वीडियो में देखें कि आगे क्या बोले श्रीकांत शर्मा.

Ahead of Uttar Pradesh Election 2022 BJP leaders offering prayers in different temples. On the other hand opposition is targeting BJP and alleging them for using polarization as weapon. On this, now UP Minister Shrikant Sharma spoke to Aaj Tak. Watch video to know what he said.

Advertisement
Advertisement