scorecardresearch
 

दूरबीन नहीं-चश्मा लगाइए... अजय मिश्रा के साथ मंच साझा करने पर प्रियंका का शाह पर तंज

प्रियंका गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा, मैं अमित शाह का बयान सुन रही थी. वे कह रहे थे कि उत्तर प्रदेश में आज अपराधियों को ढूंढना होता है, तो दूरबीन की जरूरत पड़ती है. जबकि उनके पास अजय मिश्रा खड़े थे. जिनके बेटे ने किसानों को कुचल दिया. मैं उन्हें कहना चाहती हूं कि दूरबीन छोड़िए चश्मा लगाइए. 

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • प्रियंका गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा
  • प्रियंका बोलीं- गुरु गोरखनाथ के विचारों के विपरीत शासन कर रहे योगी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए जोर आजमाइश कर रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा आज सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर पहुंचीं. प्रियंका गांधी ने गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने योगी आदित्यनाथ और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा, योगी आदित्यनाथ गुरु गोरखनाथ के विचारों के विपरीत शासन चला रहे हैं. इतना ही नहीं प्रियंका गांधी ने कहा, विपक्षी कहते हैं कि कांग्रेस भाजपा की ही टीम है. लेकिन मैं विपक्षियों को बताना चाहती हूं कि मर जाऊंगी, लेकिन भाजपा से मिलावट नहीं करूंगी. 

अमित शाह पर साधा निशाना
प्रियंका गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा. प्रियंका ने कहा, मैं अमित शाह का बयान सुन रही थी. वे कह रहे थे कि उत्तर प्रदेश में आज अपराधियों को ढूंढना होता है, तो दूरबीन की जरूरत पड़ती है. जबकि उनके पास अजय मिश्रा खड़े थे. जिनके बेटे ने किसानों को कुचल दिया. मैं उन्हें कहना चाहती हूं कि दूरबीन छोड़िए चश्मा लगाइए. 

ये आस्था का देश- प्रियंका
प्रियंका ने कहा, पिछले 2 सालों से मैं यूपी में काफी घूमी हूं. ये जाना है कि ये आस्था का देश है. हम देश, धरती, धर्म और नेताओं में आस्था रखते हैं. जब हम नेताओं में आस्था रखते हैं, तो ये आस्था रखते हैं कि ये जो लोग कह रहे हैं, वो निष्ठा के साथ करेंगे. जब हम बड़े बड़े विज्ञापन देखते हैं, तो बताया जाता है कि बहुत काम हुआ है, विकास हो गया. तो आस्था की वजह से लगता है कि विज्ञापन दिया है, तो कहीं ना कहीं विकास हुआ होगा. पीएम कह रहे हैं, सीएम कह रहे हैं, तो लगता है कि इसमें कुछ तो सच्चाई होगी. 

प्रियंका गांधी ने कहा, महिलाएं समझदार होती हैं. महिलाओं में लड़ने की क्षमता होती है. महिलाओं के खिलाफ अत्याचार हुआ है. लेकिन जब राजनीति में और महिलाएं आएंगी, तो हम उनका सामना करेंगे.

Advertisement

सरकार को किसानों की चिंता नहीं- प्रियंका
प्रियंका गांधी ने कहा, जब पीएम मोदी 8000 करोड़ के विमान में इटली जाते हैं, तो लगता है कि शायद पीएम हमारे देश की शोभा बढ़ा रहे हैं. लेकिन जब मैं जाती हूं, तो सच्चाई कुछ और नजर आती है. मैं प्रयागराज में निषादों के गांव में गई थी. वहां पुलिस ने नाव जला दी थी. उन लोगों ने मुझे दिखाया कि उनकी नाव जला दी गई. नाव निषादों की मां होती है. इसी तरह से लखीमपुर में किसानों को कुचला गया. सरकार ने दिखा दिया कि किसानों की उनको बिल्कुल चिंता नहीं है. गोरखनाथ के विचारों के विपरीत सीएम योगी शासन चला रहे हैं. 

प्रियंका गांधी ने गोरखपुर से जनता को किए ये वादे

  • मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जाएगा
  • बालू खनन और मछली पालन में निषादों को अधिकार वापस दिया जाएगा. 
  • गुरु मछेन्द्रनाथ यूनिवर्सिटी स्थापित करेंगे. 
  • किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. 
  • गेहूं और धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल में खरीदा जाएगा. 
  • गन्ना 400 रुपए प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा
  • अन्ना पशुओं की समस्या का हल करेंगे, ताकि पशु भी बचे, आपका भी फायदा हो
  • 20 लाख सरकारी नौकरी देंगे
  • संविदा पर काम करने वाले परमानेंट करेंगे. 
  • कांग्रेस 40% महिलाओं को टिकट देगी. 
  • 12वीं पास छात्राओं को मोबाइल और स्नातक पास छात्राओं को स्कूटी मिलेगी. 
  • सरकार साल में तीन सिलेंडर मुफ्त देगी
  • छात्राओं-महिलाओं की यात्रा मुफ्त होगी
  • आगनवाड़ी महिलाओं को कम से कम 10 हजार मानदेय मिलेगा. 
  • 10 लाख तक मुफ्त इलाज सरकार कराएगी


विपक्षियों पर कसा तंज

Advertisement

प्रियंका ने कहा, जो कहते हैं कि कांग्रेस कमजोर है, वे इस भीड़ को देखें, ये भीड़ कांग्रेस के संगठन की भीड़ है. इसमें वे कांग्रेस कार्यकर्ता खड़े हैं, जो सालों से कांग्रेस का झंडा बुलंद कर रहे हैं. ये संगठन जनता के लिए है. हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे. हम आपकी समस्याओं को उठाउंगी. 


ये रैली नहीं रैला है- अजय कुमार लल्लू 

प्रियंका की रैली से पहले गोरखपुर की सड़कों पर 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' के नारे वाले पोस्टर लग गए हैं. गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला. 

प्रियंका से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली नहीं रैला है, यहां लाखों लोगो का जनसमूह आज मौजूद है. अजय कुमार ने कहा है कि अखिलेश यादव घर में बैठकर राजनीति करने वाले नेता हैं. प्रियंका गांधी सोनभद्र की घटना से लेकर अभी तक सड़क पर संघर्ष कर रही हैं. 

कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सीएम योगी का गढ़ नहीं बल्कि चौरी चौरा की सरजमीं है.  आज लाखों कार्यकर्ता बीजेपी को उखाड़ फेंकने की प्रतिज्ञा ले रहे हैं. प्रियंका गांधी जमीन की नेता हैं और जनता के लिए संघर्ष कर रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement