scorecardresearch
 

स्वाभि‍मान रैली से पहले JDU-RJD को लगा झटका, 3 विधायकों ने थामा BJP का दामन

बिहार चुनाव से पहले JDU-RJD के महागठबंधन को झटका लगा है. दरअसल, JDU के 2 और RJD के 1 विधायक अपनी पार्टी छोड़कर BJP में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
X
चुनाव से पहले विधायकों को पार्टी में रोककर रखना भी चुनौती!
चुनाव से पहले विधायकों को पार्टी में रोककर रखना भी चुनौती!

बिहार चुनाव से पहले JDU-RJD के महागठबंधन को झटका लगा है. दरअसल, JDU के 2 और RJD के 1 विधायक अपनी पार्टी छोड़कर BJP में शामिल हो गए हैं.

JDU विधायक रेणु कुशवाहा व सुनील कुमार ने अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. RJD एमएलए बृजकिशोर सिंह ने भी हवा का रुख भांपकर यही रास्ता अख्‍तियार किया.

इन विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन करने का फैसला ऐसे वक्त में किया है, जब रविवार को पटना में महागठबंधन की 'स्वाभि‍मान रैली' होने जा रही है.

गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है. चुनाव आयोग ने अब तक यह नहीं बताया है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान कब किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement